मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
22-Nov-2021 09:35 AM
PATNA: बिहार में शराबबंदी को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो हो रहा है उसकी हदें अब पार हो रही है। बिहार पुलिस अपनी हदें पार कर रही है। तलाशी के नाम पर वो सब हो रहा है जो एक सभ्य समाज में शर्मिंदगी का सबब बन सकती है।
पुलिस बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सभी जगहों पर बड़ी बेशर्मी से घुस जा रही है। लोगों की निजता का हनन करते हुए तलाशी की जा रही है। महिलाओं के कमरे और सामानों को सर्च किया जा रहा है लेकिन ताज्जूब की बात है ये है कि ये जो हो रहा है महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में।
पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक विवाह स्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें पटना पुलिस के जवान शादी समारोह में आये लोगों के कमरों की तलाशी कर रहे है। इस दौरान उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थी। बार-बार तलाशी कर रहे पुलिस अधिकारी कह रहे है उपर से बहुत प्रेशर है उपर से बहुत प्रेशर है। लड़के वाले शराब लाते है , बाराती शराब पीते है लेकिन हम क्या करे उपर से आर्डर है सर्च करने का।
ये सब तमाशा हो रहा है शराब पर नकेल के नाम पर और पुलिस अपनी लक्ष्मणरेखा को पार कर रही है। पुलिस को ताकत देने का मतलब ये नहीं है कि पुलिस कही भी किसी भी स्थिति में चली जाए। पुलिस उन कमरों में तलाशी ले रही है जहां दुल्हा और दुल्हन तैयार हो रहे है उन कमरों में भी तलाशी ले रही है जहां महिलाएं तैयार हो रही है शादी समारोह के लिए। ये सब तमाशा उस आदेश के बाद हो रहा है जिसमें कहां गया है कि पुलिस अब गली मोहल्ले से लेकर होटल तक में कभी भी कही भी घुसकर शराब तलाश सकती है। क्या नीतीश कुमार की पुलिस इस तरह की सजगता उन अपराधियों, भ्रष्ट्राचार और शराब माफियाओं के लिए कर रही है जवाब होगा न। शराबबंदी के नाम पर पुलिस आम लोगों को कैसे टॉचर कर रही है ये घटना उसकी एक बागनी भर है।