बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
16-Sep-2022 08:49 PM
PATNA : बेगूसराय गोलीकांड को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी नेता लगातार पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने गोलीकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सुशील मोदी ने सरकार पर पूरे मामले की लीपापोती का आरोप लगाया है। उधर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है। ललन सिंह ने कहा है कि साजिश बेनकाब होने के डर से बीजेपी के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बेगूसराय गोलीकांड को लेकर एडीजी और एसपी के बयान में भारी विरोधाभाष देखने को मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए जल्दबाजी में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जनता के सामने पेश कर दिया गया। सुशील मोदी ने कहा कि इस पूरे जांच से हम संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके बारे में अभी भी पुलिस स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके परिजन उन्हें निर्दोष बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है, इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
उधर, सुशील मोदी के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है। ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी को इस बात का डर सता रहा है कि कही पूरी साजिश बेनकाब न हो जाए, इसलिए सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चिंता नहीं करें पुलिस इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने सीबीआई को तोता की संज्ञा दी है।
ललन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ सुशील जी, आपके वक्तव्य से स्पष्ट हो रहा है कि सही अपराधियों के पकड़े जाने से आप लोगों को डर सता रहा है कि कहीं पूरी साजिश बेनकाब न हो जाए। इसलिए अपने 'तोता सीबीआई' से जांच की मांग कर रहे हैं। चिंता मत करें! पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है। साजिश का खुलासा होगा’।