ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! Bihar News: इलेक्ट्रिक कार धारकों के लिए बल्ले-बल्ले, नई EV नीति से मिलेंगी ये सुविधाएं Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल अधूरी जानकारी ने कराई बदनामी...सच आया सामने ! बिहार के 8 MLA-MLC के 'पेंशन-वेतन' विवाद पर कोषागार पदाधिकारी की सफाई, आठ नहीं, सिर्फ एक माननीय' पा रहे 65 हजार पेंशन Bihar News: सड़क किनारे लावारिश हालत में मिला युवक का लाश, जांच में जुटी पुलिस Cyber Crime: बैंकों के अधिकारियों ने ठगों के साथ मिलकर खोले फर्जी खाते, CBI ने किया गिरफ्तार ED Corruption: ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बनाएं आय से दोगुना अधिक संपत्ति, CBI ने की कार्रवाई Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

बयान के बाद विज्ञापन को लेकर खूब ट्रोल हो रहे महेश बाबू

बयान के बाद विज्ञापन को लेकर खूब ट्रोल हो रहे महेश बाबू

16-May-2022 02:11 PM

DESK: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आजकल पूरे देशभर में सुर्ख़ियों में बने हुए है. बता दे कि फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉन्च होने के दौरान उनसे बॉलीवुड  में काम न करने को लेकर कुछ सवाल पूछे गये थे, जिसके जवाब में महेश बाबू ने कहा था कि 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकता, तो वहां टाइम क्यों वेस्ट करना'. इस बयान के बाद महेश बाबू की काफी निंदा की गई. हालांकि इसके बाद उन्होंने माफ़ी भी मांगी पर आज भी वह खबर बाज़ार में गुलज़ार है. वही दूसरी और हिंदी बेल्ट वालों से अब रहा नही जा रहा और अब वो सोशल मीडिया से खोज खोज कर महेश बाबू के ऐसे बयान और वीडियोज सामने ला रहे हैं जिनसे उन्हें ट्रोल किया जा सके और इसी बीच लोगों  के हाथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक पुरानी तस्वीर लग गई, जिसमें वो पान मसाला का ऐड करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें यूज़र्स की तरफ से ट्रोल किया जाने लगा.


महेश बाबू का एक पुराना विडियो सोशल मीडिया पे काफी तेजी से वायरल हो रहा जिसमे उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला पे ऐड किया था.जिसे लेकर एक बार फिर उन्हें लोगों के द्वारा ट्रोल करना शुरु कर दिया गया है. एक यूज़र्स के द्वारा लिखा गया है की ‘बॉलीवुड महेश बाबू को अफ्फोर्ड नही कर सकता लेकिन पान मसाला कर सकता है.


बता दे कि हाल में ही साउथ के कुछ एक्टर्स के द्वारा पान मसला के ऐड करने को मना कर दिया गया था, जिसके बाद लोगो ने उनकी जमकर तारीफ़ भी की और साथ ही पान मसाला ऐड करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार,शाहरुख़ खान,अजय देवगन को आइना भी दिखाया. वही दूसरी ओर तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू पान मसाला ऐड का प्रमोशन करते नजर आ रहे है, जिसे लोगों के द्वारा एक्टर का डबल स्टैण्डर्ड कहा जा रहा.


आपको बता दे कि महेश बाबू के बॉलीवुड के बारे में दिए बयान को लेकर उनके कुछ प्रशंसकों ने उनकी साइड भी ली और कहा की उन्होंने हमेसा ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इस बार लोग उन्हें बढ़ा चढ़ा के दिखा रहे है. उनके एक प्रशंसक के द्वारा लिखा गया था की “यदि कोई व्यक्ति निश्चित स्थान पर काम नही करना चाहता है, तो हम यह क्यों मान लेते है कि वह व्यक्ति उनका स्म्मान नहीं करता है?” इनके बीच महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का  आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा की, जब ऐसी परिस्थिति में बॉलीवुड की फिल्में अच्छी नही चल रही तो, ये तेलगु फिल्म कितनी कमाती है.