ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

बेंगलुरू से पटना आ रही गो एयर की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने करायी लैंडिंग, सांसत में फंसे यात्री

बेंगलुरू से पटना आ रही गो एयर की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने करायी लैंडिंग, सांसत में फंसे यात्री

27-Nov-2021 08:54 PM

PATNA: शनिवार को बेंगलुरू से पटना आ रहे गो एयर की फ्लाइट में सवार 139 यात्री तब सकते में आ गये जब उन्हें पता चला कि विमान के इंजन में खराबी आ गयी है. इस फ्लाइट को आपात परिस्थितियों में नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. नागपुर एयरपोर्ट पर भी विमान के इंजन में खराबी मिलने की खबर आने के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि फ्लाइट की लैंडिग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. 


दरअसल गो एयर की फ्लाइट ने जैसे ही बेंगलुरू से पटना के लिए उडान भरी वैसे ही पायलट को इंजान में खराबी आने के संकेत मिलने लगे थे. इसके बाद नजदीकी नागपुर एयरपोर्ट से पायलट ने संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. नागपुर एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान को वहां लैंड करा लिया गया. नागपुर हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने मीडिया को बताया कि गो फर्स्ट के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में खराबी है और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग जरूरी है. 


नागपुर एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग घोषित कर एयरपोर्ट पर विमान के उतरने की सारी तैयारी की गई. किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रनवे के पास दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस तैनात कर दिया गया था. उन्हें हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया था. लेकिन विमान सही से रनवे पर लैंड कर गया. विमान नागपुर में ही है औऱ इंजीनियरों की टीम उसके इंजन की जांच कर रही है. 


6 घंटे तक फंसे रहे यात्री

गो एयर की इस फ्लाइट में चालक दल के अलावा 139 यात्री सवार थे. पटना में इस विमान के लैंडिंग का समय दिन के 11 बजकर 55 मिनट है. लेकिन उसे 11 बजकर 13 मिनट पर आपात परिस्थितियों में नागपुर में उतारा गया. उसके बाद विमान के यात्री लगभग छह घंटे तक फंसे रहे. शाम के साढ़े छह बजे उन यात्रियों को विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. 


वहीं पटना एयरपोर्ट पर भी बड़ी तादाद में यात्री फंसे रहे. दरअसल जिस विमान में खराबी आय़ी उसी विमान को पटना पहुंचने के बाद बेंगलुरू लौटना था. बेंगलुरू जाने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे तो उन्हें मामले की जानकारी मिली. हालांकि शुरू में गो एयर ने यात्रियो के लिए कोई इंतजाम नहीं किया इसके कारण कई दफे हंगामा भी हुआ. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु जाने वाली एक अन्य विमान को रीशेडयूल कर पटना से पैंसेजर्स को शाम सात बजे भेजा गया.