ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल Bihar education news : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, निगरानी ब्यूरो ने हज़ारों टीचर के दस्तावेज़ों को खंगाला; जानिए पूरा डाटा Bihar Vigilance Department : 2025 में एक्शन में रही निगरानी ब्यूरो, दर्ज हुई 122 FIR; सबसे बड़ा धनकुबेर निकला यह कार्यपालक अभियंता Bihar land reform : 'क्या तमाशा है...', CO की विजय कुमार सिन्हा ने भरी सभा में लगा दी क्लास, कहा - सही काम को लटकाने का रवैया नहीं चलेगा Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, 134 प्रखंडों के लिए कर सकते हैं आवेदन

 वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, 134 प्रखंडों के लिए कर सकते हैं आवेदन

28-Dec-2021 01:47 PM

PATNA: जिस प्रखंड में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है वहां जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए परिवहन विभाग ने आमलोगों से आवेदन मांगा है। 35 जिलों में 134 प्रखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।इच्छुक व्यक्ति 15 जनवरी 2022 तक जिला परिवहन कार्यालय में इसे लेकर आवेदन कर सकते हैं। 


परिवहन मंत्री शीला कुमारी की माने तो नए प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। वही लोगों को वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहूलित होगी। वही परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रखंड में एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं वैसे प्रखंडों में एक-एक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए अधिकतम 3-3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 


बिहार के 35 जिलों के 134 प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला जाएगा। वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को अब सरकार 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने आम लोगों से आवेदन मांगा है। इस योजना का लाभ वैसे प्रंखडों में मिलेगा जहां पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है। 


परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि नए प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा एवं लोगों को वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहूलित भी होगी। उपकरणों को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख रुपए अनुदान के तौर पर दी जाएगी।


परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसके तहत प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों (स्मोक मीटर, गैस एनालाईजर, डेस्कटॉप इंटरनेट के साथ, प्रिंटर एवं यूपीएस) की क्रय मूल्य का 50 प्रतिशत राशि या अधिकतम 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि अनुदान स्वरुप दिया जाएगा। 24 जनवरी को प्रखंड वार सूची का प्रकाशन होगा।


प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में दे सकते हैं। योग्य लाभुकों का चयन 17 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों की प्रखंडवार सूची का प्रकाशन 24 जनवरी 2022 तक संबंधित प्रखंडों में किया जाएगा। इसके बाद 25 जनवरी 2022 को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक से अधिक आवेदन आने पर उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी। 


किसी प्रखंड के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी। दो आवेदन की शैक्षणिक योग्यता समान होने पर उच्चतम योग्यता के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु आवेदक की उच्चतर शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी। 


आवेदक की योग्यता

- आवेदक उसी प्रखंड के स्थायी निवासी हो, जिस प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की जानी है।

- आवेदक स्वयं या उसका स्टॉफ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल अभियंत्रण में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमा हो अन्यथा इंटरमीडिएट/बारहवीं कक्षा (विज्ञान के साथ) उत्तीर्ण हो , या मोटरवाहन से संबंधित किसी ट्रेड में आईआईटी उत्तीर्ण हो। आवेदन के साथ इन कागजातों को संलग्न करना अनिवार्य होगा।

- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति।

- प्रदूषण जांच केंद्र स्थापना हेतु स्वयं या स्टॉफ की शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता से संबंधित स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।

- अपने बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्वअभिप्रमाणित प्रति।

- आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति।