ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

अमित शाह ने लालू को दी नसीहत, कहा-नीतीश से बचके रहिए नहीं तो कल वो आपको भी छोड़ देंगे

अमित शाह ने लालू को दी नसीहत, कहा-नीतीश से बचके रहिए नहीं तो कल वो आपको भी छोड़ देंगे

23-Sep-2022 02:27 PM

PURNEA: पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आगाह करते हुए कहा कि वो नीतीश कुमार से बचके रहे नहीं तो कल वो उन्हें भी छोड़ देंगे और कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे। क्योंकि नीतीश बाबू की यह पुरानी आदत है। यह कोई नहीं बात नहीं है इससे पहले भी नीतीश ने कई लोगों के साथ ऐसा किया है। अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान अमित शाह आज पूर्णिया पहुंचे थे जहां जन भावना सभा को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला। आज उनके निशाने पर नीतीश और लालू प्रसाद थे। उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है वे कह रहे हैं कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं। जबकि झगड़ा लगाने का काम मेरा नहीं लालू यादव का है।


नीतीश पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने कभी राजद के पीठ में खंजर घोंपा था आज बीजेपी के पीठ में छूरा घोंप लालू के गोद में जा बैठे है। जबसे बिहार में इन दोनों भाईयों के नेतृत्व में सरकार बनी बिहार में डर और भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि सीमांचल हिन्दुस्तान का हिस्सा है किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है। इसलिए डरने की कोई जररूत नहीं है। भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर सत्ता का मजा नीतीश कुमार ले रहे हैं। नीतीश बाबू कान खोलकर सुन लीजिए आपने अपने राजनीतिक करियर में सबके साथ यही किया सभी को आपने धोखा दिया। 


RJD सुप्रीमो को आगाह करते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू जी आप भी याद रखिएगा की कल के डेट में आपको भी छोड़कर नीतीश कुमार कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। नीतीश ने जार्ज फर्नांडिश के साथ भी धोखा किया। शरद यादव के साथ भी धोखा किया जिसके बाद बीजेपी, जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को धोखा दिया। अब बीजेपी को धोखा देकर लालू के पास चले गये। लालू नीतीश दोनों को कहना चाहता हूं आप जो दल बदल कर रहे हैं यह धोखा बिहार की जनता और जनादेश के साथ धोखा है। जनता ने लालू के साथ जाने के लिए वोट नहीं दिया था। आज सीमावर्ती जिले में एक आशंका बनी हुई है। मैं कहता हूं कि कोई डरियेगा नहीं मोदी जी की सरकार है डरने का नहीं। 


अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू और कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं। लोकसभा का चुनाव 2024 का आने दो लालू नीतीश की जोड़ी को बिहार की जनता सुपरा साफ कर देगी। 2024 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। नीतीश की एक ही नीति कुर्सी सुरक्षित रहनी चाहिए। इस बार चुनाव में ना आपकी पार्टी आएगी और ना ही लालू की पार्टी आएगी चुनाव में सिर्फ कमल खिलेगा। मोदी जी ने संथाल के गरीब घर में जन्मी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश भर के गरीबों को सम्मान देने का काम किया है। 


जंगलराज की चर्चा करते हुए अमित शाह ने पूर्णिया की जनता से पूछा कि क्या आपकों फिर से जंगलराज चाहिए? जिस दिन महागठबंधन की नई सरकार बनी उसी वक्त से बिहार में विधि व्यवस्था चरमा गयी और नीतीश जी कहते है कि यह विपक्ष का काम है। नीतीश कुमार आज सीबीआई के खिलाफ है। मोदी जी गरीबों का सशक्तिकरण करना चाहती है मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। दो साल तक कोरोना का टीका लेने के बाद 5 किलो राशन मुफ्त में देने का काम मोदी जी ने किया।