ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान Bihar Crime News: जूनियर इंजीनियर के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी सहित लाखों के जेवर गायब Spy and Deshdroh: ​जानिए क्या होते हैं जासूसी और देशद्रोह के अपराध, जिनमें फंसी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Bihar Crime News: व्यवसाई भाइयों को गोली मार भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ!

अमित शाह के छठी मईया वाले बयान पर बोली JDU, जिस प्रकार महिषासुर का मां दुर्गा ने वध किया वैसे ही BJP वालों का भी कल्याण करें

अमित शाह के छठी मईया वाले बयान पर बोली JDU, जिस प्रकार महिषासुर का मां दुर्गा ने वध किया वैसे ही BJP वालों का भी कल्याण करें

05-Nov-2023 08:34 PM

By Vikramjeet

HAJIPUR: मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो और पलटूराम से मुक्त हो। अमित शाह के इस बयान का जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा ने अपने अंदाज में कहा कि हमलोग भी दूर्गा मईया से यह आग्रह करते हैं कि जिस प्रकार माता रानी ने महिषासुर का वध किया वैसे ही बीजेपी वालों का भी मईया कल्याण करें। 


अशोक चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। यहां उनकी स्थिति बहुत कमजोर हो गयी है। खिलाड़ी कमजोर होता है तो मेहनत ज्यादा करनी होती है। मैदान में ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ता है। अन्य राज्यों को छोड़कर अमित शाह बिहार इसलिए आ रहे हैं। बिहार में उनका प्लेयर काफी कमजोर हैं। उनको डर सता रहा है कि कही चुनाव में हार का मुंह ना देखना पड़ जाए। इसलिए अमित शाह बार-बार बिहार आ रहे है। 


अशोक चौधरी ने कहा कि अमित शाह को एक बार नहीं पांच बार नहीं पचासो सौ बार बिहार आना पड़ेगा। तब एकाध दू गो सीट बीजेपी को हाथ लगेगा। उनको बिहार में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। वही इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि हमको कुछ नहीं चाहिए। ना हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं ना हम संयोजक के उम्मीदवार हैं। हम सिर्फ एक मजबूत गठबंधन चाहते हैं। जिसकों बनाने में नीतीश कुमार सफल भी हुए हैं। तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर उन्होंने मजबूत विपक्षी गठबंधन बनायी। अशोक चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से चलता है।  


दरअसल बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने हाजीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कही। कहा कि इस बार मैं दुर्गा मां से आग्रह करता हूं कि हे दुर्गा मईया जैसे आप महिषासूर का वध किए थे ठीक उसी तरह भाजपा वालों का भी कल्याण कर दीजिए। 


वही हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चल रहे चाचा पशुपति और भतीजा चिराग़ के बीच के विवाद को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि NDA गठबंधन के दोनों उम्मीदवार आपस में लड़ेंगे झगरेंगे तो इसका फायदा मुझे मिलेगा और I.N.D.I.A गठबंधन का जो भी उम्मीदवार होगा वह हाजीपुर से सेंधमारी करेगा और इसका फायदा हमें मिलेगा।