पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
04-Feb-2023 09:24 PM
By mritunjay
ARWAL: अरवल जिले में लगातार हो प्रेमी युगल की शादी एक हफ्ते से चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी कोर्ट परिसर में तो कहीं गांव और अरवल सदर अस्पताल में प्रेम विवाह की चर्चा पर पूर्ण रूप से विराम भी नहीं लगा था कि। एक बार फिर दूसरे की जगह इंटर की परीक्षा दे रहे रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स ने साली से शादी रचा ली।
मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहाँ प्रेमी युगल के शादी का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत जय बीघा गांव निवासी रंजीत कुमार और जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनंदन बीघा गांव निवासी पुनीता कुमारी दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे को 2 साल से प्रेम करते थे और अपने परिजनों से लुक छिप कर दोनों मिला करते थे। इसी दरमियान लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगी कि प्रेमी रंजीत इंटरमीडिएट का एग्जाम मुन्ना भाई बनकर इटवां हाई स्कूल में दे रहा है और शाम को एग्जाम खत्म होने के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने का प्लान बना रहा है।
इंटरमीडिएट एग्जाम के तीसरे दिन दूसरी पाली में मुन्ना भाई पकड़ा गया और एग्जाम सेंटर से भाग निकला। उसी दौरान प्रेमिका के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो लोगों ने प्रेमी को लड़की के ननिहाल मेहरबान बीघा गांव में लाया गया और दोनों के रिश्ते के बारे में खुलासा किया गया और दोनों को एक दूसरे से शादी करने की बात कही गई लेकिन प्रेमी युवक ने शादी ना करने को लेकर घंटों देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन अंत में शादी के लिए वह राजी हो गया और दोनों के परिजनों को बुलाया गया और दोनों को देर रात्रि शादी के बंधन में बांध दिया गया। जब इस संदर्भ में प्रेमी और प्रेमिका से बातचीत की गयी तो प्रेमिका ने बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से जानते थे और बिना किसी के दबाव से अपनी मर्जी से शादी की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के चचेरा चाचा की बेटी का प्रेमी देवर था इन्हीं रिश्तों की वजह से प्रेमी अक्सर अपने भाभी के घर आया जाया करता था उसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। परिजनों को यह बात कतई रास नहीं आई और जैसे ही इस बात की भनक लगी की प्रेमी एग्जाम के बाद लड़की से मिलने की तैयारी कर रहा है। तब परिजनों ने लड़की को उसके ननिहाल मेहरबान बीघा लाकर दोनों को हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बांध दिया। प्रेमी युगल के शादी का गवाह प्रेमिका के ननिहाल के लोग बने और अपनी दुल्हन को लेकर वह अपने घर के लिए रवाना हुआ।