Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार
26-Jul-2022 12:05 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA : भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पैसा जमा करने आये सीएमएस कर्मी के पास से जाली नोट बरामद हुआ. आनन-फानन में बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सचूना दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटना की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सीएमएस के कर्मी द्वारा बैंक में आठ लाख 56 हजार 483 रुपये बैंक में जमा किया इसमें पांच-पांच सौ के 1438 नोट कुल सात लाख 19 हजार रुपये था. जिसमें पांच सौ के 549 नोट यानी कुल दो लाख 74 हजार पांच सौ रुपये जाली पाया गया. बैंक में रुपये की गिनती के दौरान जाली नोट पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सदलबल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
घटना की शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीएमएस कर्मी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में कर्मी ने बताया कि सीएमएस द्वारा महिद्रा फाइनेंस से 6 लाख 79 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए प्राप्त किया गया था. इसके अलावा अन्य जगह की राशि को भी वो जमा करने पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस महिद्रा फाइनेंस के कार्यालय जाकर कार्यरत कर्मियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें हिरासत में लिए गये कर्मी द्वारा रुपये जमा करने की बातें सामने आई.
डीएसपी ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, पूरे मामले को लेकर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सीएसएस कर्मी द्वारा आठ लाख 56 हजार 483 रुपए जमा किया गया था. जांच में दो लाख 74 हजार पांच सौ रुपये जाली पाया गया. सभी जाली नोट पांच सौ रुपये के थे. पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.