ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: सीएम नीतीश के गढ़ में तेजस्वी यादव की सेंधमारी, चुनाव से पहले RJD में शामिल होंगे नालंदा के कई JDU नेता Bihar Politics: सीएम नीतीश के गढ़ में तेजस्वी यादव की सेंधमारी, चुनाव से पहले RJD में शामिल होंगे नालंदा के कई JDU नेता Bihar News: सरकार और मजदूरों के बीच दूरी होगी कम, श्रम कल्याण बोर्ड की नई पहल से कई काम होंगे आसान Patna Crime News: देवर से शादी करना चाहती थी पटना की इश्कबाज महिला, शूटर बुलाकर करा दी पति की हत्या Patna Crime News: देवर से शादी करना चाहती थी पटना की इश्कबाज महिला, शूटर बुलाकर करा दी पति की हत्या Bihar Band News: बिहार बंद के दौरान आरजेडी नेता केदार प्रसाद का नया ड्रामा, भैंस लेकर सड़क पर उतरे; चादर-चकिया लगाकर सो गए Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bridge Collapsed: गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, तीन की मौत; कई वाहन नदी में गिरे Bihar News: समस्तीपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, शव निकालने के लिए बुलानी पड़ी JCB Patna News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान

परसों पटना आएंगे कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक, कांग्रेस की तिकड़ी तेजस्वी के तिकड़म को देगी चुनौती

परसों पटना आएंगे कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक, कांग्रेस की तिकड़ी तेजस्वी के तिकड़म को देगी चुनौती

20-Oct-2021 10:53 AM

PATNA : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी, जेडीयू, और राजद समेत तमाम दलों के नेता मुंगेर जिले के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भी अब अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद परसों 22 अक्टूबर को कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल पटना पहुंच रहे हैं.


कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों के एलान होने के लगभग 10 दिन बाद कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक तिकड़ी बिहार आ रही है. इन नेताओं का मुकाबला सीधे तौर पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ देखा जा रहा है. इन युवाओं के बीच चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने पहले ही तेजस्वी और आरजेडी के खिलाफ जंग छेड़ दिया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक तिकड़ी आरजेडी के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगी.


दरअसल जिन दो विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है, उसमें से एक सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ी थी. इसबार भी कांग्रेस को उम्मीद थी कि महागठबंधन में होने के नाते तेजस्वी यादव उन्हें कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ने देंगे. लेकिन तेजस्वी ने नई तिकड़म अपनाते हुए कांग्रेस को कुशेश्वरस्थान सीट से बेदखल करने का उपाय निकाला और इस सीट से भी राजद उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया.


इस घात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी के रडार पर आ गए. दोनों ओर से नेता एक दूसरे के ऊपर जुबानी हमला बोल रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास ने बिना नाम लिए राजद पर भाजपा के साथ समझौता करने और साम्प्रदायिक पार्टी का आरोप लगाया. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने यहां तक खुलकर कह दिया कि तेजस्वी बीजेपी और नीतीश सरकार को फायदा पहुंचा रहे हैं. तेजस्वी ने कांग्रेस को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस आरजेडी को उपचुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. 


22 अक्टूबर को कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल पटना पहुंच रहे हैं. इन तीनों के कंधे पर एनडीए के साथ-साथ तेजस्वी से टकराने की भी जिम्मेदारी है. माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार इस टीम को लीड करेंगे. क्योंकि वो स्थानीय हैं. जिग्नेश और हार्दिक गुजराती नेता हैं. तीनों नेता तीन-तीन दिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. 


बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि 22 अक्टूबर को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी पटना आएंगे. 23, 24 और 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 26 ,27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता कैंप करेंगे.