ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....

13 साल बाद पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव: प्रवीण बने अध्यक्ष तो रहबर उपाध्यक्ष चुने गये, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

13 साल बाद पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव: प्रवीण बने अध्यक्ष तो रहबर उपाध्यक्ष चुने गये, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

31-Oct-2021 06:09 PM

PATNA : बिहार में क्रिकेट में मचे घमासान के बीच पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव आज करा लिया गया. पटना जिला क्रिकेट संघ यानि PDCA के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने संघ के 57 सदस्यों में से 45 ने इस चुनाव में भाग लिया. पांच पदों के लिए चुनाव हुआ औऱ सभी पर निर्विरोध निर्वाचन कर लिया गया.


प्रवीण फिर से बने अध्यक्ष
पटना जिला क्रिकेट संघ की ओऱ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुल पांच पदों के लिए 10 लोगों ने नामांकन किया था. इसमें से 3 का नामांकन रद्द कर दिया गया और दो लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा पांच पदों के लिए सिर्फ पांच ही उम्मीदवार मैदान में बचे औऱ सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रवीण कुमार प्राणवीर को फिर से पटना जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं रहबर आबदीन को उपाध्यक्ष निवार्चित किया गया है. इसके अलावा सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित को सचिव, शक्ति कुमार को संयुक्त सचिव औऱ धनंजय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है.


आज पटना जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा यानि एजीएम की बैठक में नये निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम का एलान किया गया. प्रवीण कुमार प्राणवीर के मुताबिक एजीएम की बैठक में कुल 57 पूर्ण सदस्यों में से 47 ने भाग लिया. एजीएम की बैठक में पटना में जिला क्रिकेट लीग को जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया. कोरोना के कारण पटना में दो सालों से क्रिकेट लीग बाधित है.


क्रिकेट में भारी घमासान
हालांकि पटना जिला क्रिकेट संघ ने चुनाव करा लेने का दावा किया है लेकिन इस पर विवाद जारी है. अजय नारायण शर्मा गुट ने इस चुनाव और एजीएम को अवैध करार दे दिया है. उधर बिहार क्रिकेट संघ में अलग से घमासान छिड़ा हुआ है. बिहार क्रिकेट टीम में खिलाडियों को चुनने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. बिहार क्रिकेट संघ के एक बड़े पदाधिकारी को पुलिस ने शराब पीते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. क्रिकेट में हो रहे इस खेल का सीधा असर खिलाडियों पर पड़ रहा है.