ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Success story: पति को खोने के बाद भी नहीं खोया हौसला, खिलौने के बिजनेस से हर महीने कमा रही 30 लाख, जानिये कोकिला की कहानी

Success story: तमिलनाडु की रहने वाली कोकिला नाम की महिला लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। खिलौने के बिजनेस से आज वो लाखों कमा रही हैं।

 Success story

03-Feb-2025 03:09 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Success story: कहते हैं कि मुसीबत इंसान को मजबूत बना देती है और मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही कहानी है तमिलनाडु के वालाजापेट की रहने वाली कोकिला की। जिन्होंने मुश्किल समय में भी हार नहीं मानी और मेहनत के बल पर आज सफलता की बुलंदियों को छू रही है। पति को खोने के बाद 42 साल की उम्र में कोकिला ने खुद का कारोबार शुरू किया। कोकिला ने अपने दम पर खिलौने का बिजनेस शुरू किया और आज वह इससे हर महीने 30 लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं।


कैंसर से हुई पति की मौत

कोकिला ने गणित में BSc की डिग्री हासिल कर रखी है। पहले कोकिला दूरसंचार विभाग में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के रूप में सरकारी नौकरी करती थी। बाद में उन्हें अपने पति के कैंसर की बीमारी के बारे में पता लगा। कई सालों तक उनके पति का कैंसर का इलाज चला, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। कोकिला जब 42 साल की थी, जब उन्होंने अपने पति को खो दिया। पति की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी कोकिला के कंधों पर आ गई। तीन बच्चों को पालने की जिम्मेदारी उनको ही उठानी थी। पति के महंगे इलाज के कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। 


जॉब छोड़कर किया बिजनेस

कोकिला अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं थी, ऐसे में उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया। बिजनेस के शुरुआती दिनों में कोकिला पहले लकड़ी के बक्से की सप्लाई करती थी। बाद में उन्होंने लकड़ी के खिलौने बनाकर बेचना शुरू किया। इस काम में उन्हें उनके बेटे ने भी मदद की। अपनी मेहनत के बल पर कोकिला ने सफलता हासिल की। उनका बिजनेस चल निकला। आज कोकिला के वेंचर का नाम 'वुडबी टॉयज' है, जो 110 तरह के खिलौने बनाता है। धीरे-धीरे कोकिला के खिलौने लोगों को काफी पसंद आने लगे और देखते ही देखते उनका बिजनेस चल पड़ा।


हर महीने लाखों की हो रही कमाई

लकड़ी के खिलौने बनाना आसान नहीं था। बाजार में प्लास्टिक खिलौनों की भरमार थी और लोग उन्हें ही खरीदते थे। जिसके बाद कोकिला ने बिजनेस स्ट्रैटजी बनाई। जिसके तहत उन्होंने इको फ्रेंडली और टिकाऊ लकड़ी के खिलौने बनाने शुरू किये। धीरे-धीरे उनके बनाये गये खिलौने लोगों को बेहद पसंद आने लगे और उनका बिजनेस निकल पड़ा। आज 'वुडबी टॉयज' 110 से अधिक तरह के लकड़ी के खिलौने बनाता है और हर महीने 20-30 लाख रुपये का टर्नओवर करता है।