धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर
09-Jun-2025 12:08 PM
By First Bihar
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के मामले ने अब एक सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। पता चला है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई थी। अब इस साजिश में उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा का नाम सामने आया है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 8 जून 2025 को नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया था। जिसके बाद मेघालय पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मेघालय के डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी और इस साजिश में राज कुशवाहा की अहम भूमिका थी।
राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को वे हनीमून के लिए बेंगलुरु से गुवाहाटी गए और मां कामाख्या मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे। 22 मई को उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली और सोहरा (चेरापूंजी) की ओर गए। उसी दिन परिवार से उनकी आखिरी बात हुई थी। 23 मई को दोनों लापता हो गए। जिसके बाद 2 जून को राजा की लाश सोहरा के वेई सावडॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिली थी। लाश के पास एक खून से सना दाओ, एक महिला की शर्ट और अन्य सामान मिले। लेकिन राजा का पर्स, सोने की चेन, अंगूठी और चार मोबाइल फोन गायब थे।
शुरुआत में पुलिस ने इसे लूटपाट का मामला माना लेकिन जांच में पता चला कि सोनम ने तीन लोगों विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद को सुपारी देकर राजा की हत्या कराई थी। इन तीनों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। जो उनके पिता की माइका फैक्ट्री में मैनेजर था। सोनम वहां HR की भूमिका में थी। सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाहा ने सोनम के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने बताया कि राज कुशवाहा सोनम का कर्मचारी था और दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी।
हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस ने गलत कहानी बनाई है। उन्होंने CBI जांच की मांग की और दावा किया है कि सोनम 8 जून की रात गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। देवी सिंह ने यह भी कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ था और वह डर के कारण छिपी हुई थी।
मेघालय पुलिस ने CCTV फुटेज, GPS डेटा, और एक स्थानीय गाइड की गवाही के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। गाइड ने बताया है कि 23 मई को उसने राजा और सोनम को तीन अन्य लोगों के साथ नोंगरियात से मावलाखियात की ओर 3,000 सीढ़ियां चढ़ते देखा था। स्कूटी सोहरारिम में एक कैफे के पास लावारिस मिली थी।