वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल
26-Apr-2025 11:40 AM
By FIRST BIHAR
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। हमले की जांच कर रही एजेंसियों ने शुरुआती जांच के बाद हैरान करने वाला खुलासा किया है। हमले में मारे गए 20 मृतकों के पैंट नीचे खिसकी हुई थी या उनके पैंट की जिप खुली पाई गई है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मृतकों के कपड़ों की हालत देखकर गंभीर बात कही है।
जांच टीम ने पाया है कि हमले में मारे गए 26 लोगों में से 20 मृतकों के पैंट नीचे खिसकी हुई थी या उनके पैंट की जिप खुली पाई गई है। जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि आतंकवादियों ने लोगों को गोली मारने से पहले न सिर्फ उनका धर्म पूछा बल्कि उनका खतना हुआ है या नहीं यह चेक करने के बाद गोली मारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने सैलानियों के पहचान पत्र मांगे और फिर उन्हें कलमा पढ़ने को कहा और बाद में उनके पैंट उतरवाकर खतना की जांच की। हिन्दू होने की पूरी पुष्टि करने के बाद आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। मारे गए 26 लोगों में से 25 हिन्दू थे और सभी पुरुष थे। इस नरसंहार की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जांच के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
फिलहाल जांच एजेंसियां एक-एक चीजों की जांच कर रही हैं। विभिन्न इलाकों के 70 से अधिक आतंकवाद समर्थकों से पूछताछ की जा रही है। अबतक करीब 15 सौ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 70 लोगों की गतिविधि संदिग्ध पाई गई है। मारे गए लोगों के साथ बर्बरता की बात सामने आने के बाद मानवता शर्मसार हो गई है।