ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: 'एक ओर महागठबंधन की बैठक…दूसरी ओर राजनीतिक रत्न रीतलाल यादव का जेल में गृह प्रवेश!' JDU ने किया तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: 'एक ओर महागठबंधन की बैठक…दूसरी ओर राजनीतिक रत्न रीतलाल यादव का जेल में गृह प्रवेश!' JDU ने किया तेजस्वी पर हमला BIHAR NEWS: RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर, कुछ दिन पहले ही हुई थी रेड Bihar News : जानिए क्या है पटना में लेडीज़ स्पेशल पिंक बस की टाइमिंग, कहां से खुलेगी बस और क्या होगा रूट Bihar Bhumi : भू -लगान को लेकर सख्त हुई नीतीश सरकार, इन लोगों पर होगा नीलामी का एक्शन Bihar Teachers News:बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा अपडेट! हजारों महिला टीचर का हुआ ट्रांसफर BIHAR NEWS: ब्रिज मेंटेनेंस को लेकर पॉलिसी बनकर तैयार, होगी रियल टाइम निगरानी और बनेगा हेल्थ कार्ड Bihar Rain Alert : 60 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, इन जिलों में होगी बारिश ; IMD का अलर्ट जारी BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच

नवरात्र का व्रत खोलने मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंचे परिवार के साथ हुआ कांड, वेज खाने में मिली हड्डियां, हो गया बवाल

नवरात्र का व्रत खोलने मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंचे परिवार के साथ हुआ कांड, वेज खाने में मिली हड्डियां, हो गया बवाल

06-Apr-2025 07:37 PM

DESK: नवरात्र का व्रत खोलने के लिए एक मशहूर ढ़ाबे में पहुंची फैमिली के साथ बड़ा खेल हो गया. उन्होंने ढ़ाबे में वेज खाने का आर्डर किया लेकिन जब खाना आया तो उसमें से हड्डियां निकलीं. इसके बाद ढ़ाबे में बवाल मच गया. हालांकि ढाबे के मालिक ने इसे छिपाने के लिए तरह-तरह के बहाने रचे. 


मशहूर सेठी ढ़ाबा में हुआ कांड

चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर जीरकपुर में मशहूर सेठी ढाबा है. यहां खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. इस ढ़ाबे में आज बवाल मच गया. नवरात्र का व्रत कर रहे लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपने परिवार के साथ सेठी ढाबा खाना खाने आई थी. व्रत खोलने के उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया. जब खाना आया और उसे खाने लगी तो सब्जी में चिकन की हड्डियां निकल गयी. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. परिवार ने कहा है कि वे पुलिस और सरकार के खाद्य विभाग में भी मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे. वे कह रहे हैं कि ढ़ाबे के मालिक के कारमाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है.


मशहूर है सेठी ढाबा

चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर स्थित सेठी ढाबा काफी मशहूर है. सेठी ढाबा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां अक्सर फिल्मी सितारे भी आते रहते हैं. सेठी ढाबा का नाम सुनकर ही जीरकपुर के एक परिवार के लोग वहां खाना खाने गए थे. महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि नवरात्रि व्रत के बाद सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए आए थे. खाने में सब्जी ऑर्डर किया था, लेकिन खाना खाते हुए जब उनके शाकाहारी खाने में हड्डियां मिली तो वह हैरान हो गईं.


मालिक ने कहा- सब्जी की है हड्डियां

वेज खाने में हड्डी देखकर नाराज परिवार ने जब शोर शराबा शुरू किया तो ढाबे में मौजूद ग्राहकों में आक्रोश फैल गया और वे भी हंगामा करने लगे. जब उन्होंने ढाबा मालिक के बेटे वंश सेठी से इसकी शिकायत की तो उसने अजीब बात कहना शुरू कर दिया. पहले तो उसने कहा कि ये हड्डियां सब्जियों की है, चिकन की नहीं. जब परिवार संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने कहा कि उसके रसोई के कर्मचारियों से गलती हो गयी है.


उधर, शाकाहारी खाने में हड्डियां मिलने की घटना के बाद जब मीडिया ने सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है. जानबूझकर हमारे ढाबे की बदनामी करने की कोशिश की गई है.


उधर शाकाहारी खाने में हड्डी मिलने से परेशान परिवार वालों ने बताया कि वे नवरात्र का व्रत रखे हुए थे और उनके साथ धोखा हुआ है जिससे सबका भरोसा टूट गया है.  परिवार ने कहा है कि वे खाद्य विभाग में भी मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे.