ब्रेकिंग न्यूज़

तेरा दूसरा पैर तोड़ते हुए वीडियो बनाऊंगा: दिव्यांग व्यक्ति से यूट्यूबर ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO VIRAL एक विवाह ऐसा भी: 28 साल की पिंकी ने रचाई कान्हा से शादी, कृष्ण भक्ति का अद्भूत उदाहरण नशा जो ना कराये: मधुबनी में दो नशेड़ियों के बीच जमकर मारपीट, चाकू के हमले से हालत गंभीर विशाल धार्मिक केंद्र बनेगा पटना का ये इलाका: भव्य बालाजी मंदिर का निर्माण होगा, तिरूपति मंदिर ट्रस्ट को राज्य सरकार ने दी जमीन KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे पटना पुस्तक मेला: 15 करोड़ की ग्रंथ का अनावरण, 3 घंटे 24 मिनट में लेखक ने लिख डाले 408 पन्ने Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar Crime News: बिहार में पोते ने ले ली दादा की जान, खेत में काम करने के दौरान धारदार हथियार मौत के घाट उतारा दरभंगा: कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने-सामने, छात्रों ने किया विरोध

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 6 की मौत 10 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार में अस्तंबा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप चांदसैली घाट पर पलट गई। हादसे में 6 की मौत और 10 से अधिक घायल हुए। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

महाराष्ट्र

18-Oct-2025 04:22 PM

By First Bihar

MAHARASTRA: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब अस्तंबा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दर्दनाक हादसा शनिवार को हुआ। बताया जा रहा है कि घाट के मोड़ पर ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।


इस दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु वाहन के नीचे फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से तलोदा उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने गांव लौट रहे थे। यह यात्रा क्षेत्र की धार्मिक आस्था से जुड़ी मानी जाती है और हर साल हजारों लोग इसमें हिस्सा लेते हैं। हादसा इतना भीषण था कि कई श्रद्धालु गाड़ी के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।


Fपुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज गति में था और घाट के मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया। मृतकों की पहचान की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।