Bihar News: पटना में छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 2 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव Bihar Water Sports : अब विहार में भी गोवा जैसा ...शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स, बढ़ेगा पर्यटन रोमांच India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर S-400 Missile defence system: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, जानिए इस घातक हथियार की खासियत Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी
07-May-2025 03:14 PM
By First Bihar
Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद देश में हाई अलर्ट जारी है। इस सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रभावित एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। ये सभी एयरपोर्ट्स पाकिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्रों में स्थित हैं।
एयरलाइंस के उड़ान संचालन पर असर
एअर इंडिया
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द।
अमृतसर जा रही 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर: 011-69329333 / 011-69329999
इंडिगो एयरलाइंस
जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द।
165 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं।
एयरलाइंस की अपील: “यात्री अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।”
स्पाइसजेट
लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द।
धर्मशाला, जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट से भी सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित।
यात्रियों से अनुरोध: “यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं।”
बीकानेर में हाई अलर्ट, सभी उड़ानें रद्द, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
बीकानेर सिविल एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द करते हुए उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। वहीं, एयरपोर्ट पर सुबह फ्लाइट पकड़ने आए यात्री वापस लौटते देखे गए। सुरक्षा व्यवस्था सख्त, CISF जवानों की तैनाती बढ़ाई गई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें दिल्ली से उड़ान भरने वाली 23 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा यहां लैंड करने वाली 8 फ्लाइट्स शामिल हैं। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां दिन भर में 1300 से ज्यादा फ्लाइट लैंड या टेकऑफ करते हैं।
बताया जा रहा है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं। नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। पंजाब के 5 ज़िलों अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोज़पुर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही देश भर में कड़ी सुरक्षा को लागु करते हुए तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
CISF द्वारा स्निफर डॉग्स की मदद से एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है। यह सारे सुरक्षा उपाय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के जवाब में लिए गए हैं। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।