ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Video: प्यार और जंग में सब जायज, युवक को दो लड़कियों से हुआ ऐसा LOVE; एक ही मंडप में दोनों से रचा ली शादी Success Story: बिहार की बेटी ने लंदन में बढ़ाया भारत का मान, ब्रिटिश पार्लियामेंट में हासिल किया यह बड़ा खिताब Lava New Phone : 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लेकर आई यह देसी कंपनी, फीचर्स भी शानदार! Geeta Updesh : जीवन में दुख रहेगा दूर, कठिन समय में अपनाएं ये बातें Bihar Board 10th Result: BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, दो लड़कियां और एक लड़का फर्स्ट टॉपर Bihar Board 10th Result: BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, दो लड़कियां और एक लड़का फर्स्ट टॉपर Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया

Crime news : उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को क्यों मारी गोली...जानिए कारण

Crime news :उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की वजह क्या थी, यह सवाल सभी के मन में उठ रहा था।

UP, उत्तर प्रदेश, Saharanpur, सहारनपुर, BJP Leader, भाजपा नेता, Yogesh Rohila, योगेश रोहिला, Wife, पत्नी, Children, बच्चे, Murder, हत्या, Crime, अपराध, Gunshot, गोलीबारी, Illegal Relationship, अवैध सं

24-Mar-2025 02:18 PM

Crime news :उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी है।


इस घटना में योगेश रोहिला की 11 वर्षीय बेटी सरधा, 4 वर्षीय बेटा सिवंश (शिव), और 6 वर्षीय बेटा देवांश की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नेहा (31 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हत्याकांड?

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब भाजपा नेता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी और बच्चों पर गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि घर के अंदर पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। आरोपी योगेश रोहिला भी वहीं मौजूद था और भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

हत्या की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि योगेश को अपनी पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंधों का शक था। उसने कई बार अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, लेकिन जब उसने अपने संबंध खत्म नहीं किए, तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

गोलीबारी के दौरान क्या हुआ?

जब योगेश ने घर में अपनी बेटी को गोली मारी, तो पत्नी नेहा छोटे बेटे को लेकर बाहर भागने लगी। लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और दोनों को भी गोली मार दी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद तीसरे बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।