Bihar Bhumi: विजय सिन्हा ने एक CO को धर लिया... जमकर लगाई क्लास, दाखिल खारिज में किय़ा था खेल, शोकॉज से लेकर एक्शन तक... Bihar Crime News: बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाल ही में दिल्ली से लौटा था गांव; अवैध संबंध में मर्डर की आशंका NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी BIHAR BHUMI : 'मैं मूर्ख हूं सर, जो यहां आया हूं ? शिकायत सुनते ही भड़के विजय सिन्हा, CO से कहा - सुधर जाइए नहीं तो नौकरी जाएगी, बहुत बेरोजगार खड़े हैं Bihar NEET student case : NEET छात्रा केस CBI के हवाले: भड़के तेजस्वी यादव ने पूछा- जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले लोग कहां गए ? Bhojpur police : इंस्टाग्राम विवाद में इंटर छात्र की हत्या, प्रेमिका के कहने पर किडनैप कर मार डाला, तीन गिरफ्तार Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Patna NEET case : पटना NEET छात्रा मामला: परिवार बोले – सीबीआई जांच से नहीं मिलेगा न्याय, कहा - हमने नहीं किया है कोई डिमांड; बताया क्या है इच्छा
14-Dec-2025 04:34 PM
By First Bihar
DESK: जीजा और साली का रिश्ता मजाकिया होता है। मजाक में ऐसा लोग कहते हैं साली होती है आधी घरवाली..लेकिन एक शख्स ने साली को पूरी घरवाली ही बना लिया। बड़ी बहन के रहते उसने साली को ऐसा डोरा डाला कि वो उसके वश में हो गयी और मंदिर में ले जाकर उसने सगी साली से शादी रचा ली लेकिन यह सदमा उसकी पत्नी नहीं बर्दाश्त कर सकी। पेड़ से लटककर उसने जान दे दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है जो रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज मामला है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दरकिनार कर सगी साली से मंदिर में शादी कर ली। इस घटना से आहत पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के खानपुर शंभूदयाल गांव की है। गांव निवासी सुरेश चौहान की पत्नी ममता का शव शनिवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर एक आम के पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के परिजनों के अनुसार, ममता की शादी करीब छह वर्ष पहले सुरेश चौहान से हुई थी। शादी के दो साल बाद ही सुरेश अपनी साली को घर ले आया था, जो ममता की छोटी बहन थी। इसके बाद साली घर में ही रहने लगी और धीरे-धीरे उसके सुरेश से अवैध संबंध हो गए। सुरेश जब भी कहीं जाता, अपनी साली को साथ ले जाता था।
परिजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले सुरेश अपनी साली को साथ लेकर बाहर गया था। लगभग 10 दिन पहले उसने मंदिर में साली से शादी कर ली। इस शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे ममता गहरे सदमे में चली गई। बताया जा रहा है कि इसी मानसिक आघात के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के मायका पक्ष के लोग भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि ममता की हत्या दहेज के लिए की गई है। परिजनों का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है और दहेज हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के मायका पक्ष की ओर से तहरीर दी जा रही है। तहरीर मिलने के बाद दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।