ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती

Bihar political news : बिहार में आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आएंगे। दोनों नेता मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैलियां करेंगे और एनडीए सरकार पर शिक्षा, रोजगार व विकास को लेकर तीखा हमला बोलेंगे।

Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती

29-Oct-2025 08:52 AM

By First Bihar

Bihar political news : बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद खास होने वाला है। लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ मंच साझा करने जा रहे हैं। दोनों नेता आज (बुधवार) मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त चुनावी रैलियां करेंगे। छठ पर्व के बाद जैसे ही बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाया है, वैसे ही महागठबंधन के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। राहुल गांधी का यह दौरा न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए ऊर्जा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।


बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश-मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने बिहार के युवाओं से बातचीत की थी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों की दुर्दशा के लिए सिर्फ एक जिम्मेदार है — भाजपा-जेडीयू सरकार।


राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा है और राज्य को लावारिस छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि विकास, शिक्षा और रोजगार के हर पैमाने पर बिहार को पिछड़ा कर दिया गया है। अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने बिहार की स्थिति को लेकर कई आंकड़े साझा किए, जो राज्य की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर बयां करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार देश के सबसे निचले पायदानों में है।


शिक्षा क्षेत्र में स्थिति:

🔹 कक्षा 9–10 में ड्रॉपआउट दर के मामले में बिहार 29 में से 27वें स्थान पर है।

🔹 कक्षा 11–12 में नामांकन दर के मामले में बिहार 28वें स्थान पर है।

🔹 महिला साक्षरता दर में भी बिहार 28वें स्थान पर है।

🔹 सेवा क्षेत्र में रोजगार के मामले में 21वां और उद्योग क्षेत्र में रोजगार में 23वां स्थान है।


स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति:

🔹 शिशु मृत्यु दर के मामले में बिहार 27वें स्थान पर है।

🔹 बीमा योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा के मामले में 29वें स्थान पर है।

🔹 घर में शौचालय की सुविधा के मामले में भी बिहार 29वें स्थान पर है।

इन आंकड़ों के जरिए राहुल गांधी ने एनडीए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया है ताकि युवाओं को मौका न मिले और उनकी आवाज दबाई जा सके।


तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार के युवा अब बदलाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के लाखों युवा रोजगार की तलाश में दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र या गुजरात जाने को मजबूर हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया जाएगा।


तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार ने सिर्फ वादे किए, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं बदला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर बिहार को "पलायन का प्रदेश" बना दिया है।


राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह संयुक्त रैली महागठबंधन की एकता का संदेश देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगी। बिहार चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी एक साथ मैदान में हैं और दोनों दल मिलकर एनडीए के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे हैं।


कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी का यह दौरा महागठबंधन के वोटरों को एकजुट करेगा और खासकर युवाओं तथा महिलाओं के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। वहीं, आरजेडी की कोशिश है कि तेजस्वी यादव के जनाधार और राहुल गांधी की राष्ट्रीय छवि का लाभ मिलकर विपक्ष को मजबूत स्थिति में खड़ा करे।


वहीं, भाजपा और जेडीयू ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने बिहार को पिछड़ा बनाया था, जबकि एनडीए ने राज्य को सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान दी। जेडीयू नेताओं ने भी पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सिर्फ झूठे आंकड़ों के सहारे राजनीति कर रहे हैं और बिहार की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली।