ब्रेकिंग न्यूज़

Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

Bihar Election 2025 : JDU का कैंडिडेट तय; आज जारी होगी पहली लिस्ट, चुनाव प्रचार करने निकल रहे नीतीश

Bihar Election 2025 : जेडीयू आज अपनी पहली प्रत्याशी सूची जारी करेगी, वहीं नीतीश कुमार बिहार चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। एनडीए गठबंधन एकजुट है, जबकि विपक्ष अभी तक रणनीति तय नहीं कर पाया है।

 JDU Candidate List

15-Oct-2025 09:27 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। जदयू अब अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को बताया कि आज दोपहर तक जदयू की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।


संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी उम्मीदवारों के नामों पर खुद गहन विचार किया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने हर सीट पर मंथन किया है और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया गया है। पहली लिस्ट आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी और दूसरे चरण की लिस्ट भी कल तक घोषित कर दी जाएगी।”


जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार कल समस्तीपुर और संभवत: दरभंगा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके पहले दिन के कार्यक्रम में दो बड़ी सभाओं की संभावना है, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे।


एनडीए में सब कुछ स्पष्ट, विपक्ष में भ्रम

संजय झा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए में पूरी एकजुटता है। उन्होंने कहा, “हम लोग मिलकर काम करते हैं। अगर कभी सीटों की संख्या या ‘सेट सेटिंग’ को लेकर कोई मतभेद हुआ भी, तो उसे तुरंत सुलझा लिया गया। हमने शुरुआत से ही सब कुछ पारदर्शी रखा है। एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की स्थिति साफ कर दी है। लेकिन आज तक विपक्षी दल यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसे प्रत्याशी बनाएंगे।”


उन्होंने कहा कि भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम और रालमो के साथ एनडीए का गठबंधन मजबूत है और सभी दल एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। “हमारी प्राथमिकता बिहार का विकास और स्थिर सरकार देना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए राज्य में फिर से बहुमत हासिल करेगा,” झा ने कहा।


“अब महागठबंधन में वापसी संभव नहीं”

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में जा सकते हैं, इस पर संजय झा ने साफ कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने खुले मंच से लगभग दस बार से ज्यादा बार यह बात दोहराई है कि अब हम लोग महागठबंधन में नहीं जाएंगे। यह सवाल ही नहीं उठता कि हम फिर से उनके साथ मिलें। नीतीश कुमार जी ने जनता के बीच साफ संदेश दे दिया है कि एनडीए के साथ रहना ही बिहार के विकास के लिए सही रास्ता है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है, जबकि जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस काम किया है।


चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी

जदयू के प्रदेश मुख्यालय में उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार देर रात तक बैठक चली। बताया जा रहा है कि पहली सूची में लगभग 80 से 90 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। इनमें मौजूदा विधायक, संगठन के कुछ वरिष्ठ नेता और कुछ नए चेहरे शामिल हैं।


संजय झा ने कहा कि पार्टी का फोकस “काम और विश्वसनीयता” पर है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा विकास की राजनीति की है। चुनाव प्रचार में हम वादे नहीं, बल्कि अपने काम को जनता के सामने रखेंगे।” इस बीच, भाजपा और अन्य एनडीए घटक दलों के साथ संयुक्त रैलियों की तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी सप्ताह में बिहार में चुनावी सभाओं की शुरुआत कर सकते हैं।


संक्षेप में, जदयू की पहली लिस्ट के जारी होने के साथ बिहार चुनाव में एनडीए का अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। नीतीश कुमार कल से मैदान में उतरेंगे और जदयू अपने “विकास और स्थिरता” के एजेंडे पर जनता के बीच जाएगी। वहीं, विपक्ष अभी तक सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर असमंजस में दिख रहा है।

रिपोर्टर - प्रेम राज