ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

Bihar Elections 2025 : समस्तीपुर में पीएम मोदी का लालू और लालटेन पर तंज: “जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?”कहा - बिहार को चाय वाला चाहिए, घोटाला वाला नहीं"

Bihar Elections 2025 : समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए लालू यादव और राजद पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा, “जब हर हाथ में लाइट है तो लालटेन की क्या जरूरत?” साथ ही बोले—बिहार को अब “चाय वाला चाहिए, घोटाला

Bihar Elections 2025 : समस्तीपुर में पीएम मोदी का लालू और लालटेन पर तंज: “जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?”कहा - बिहार को चाय वाला चाहिए, घोटाला वाला नहीं"

24-Oct-2025 12:48 PM

By First Bihar

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने प्रचार अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए राजद और लालू यादव पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने मंच से एक अलग अंदाज में जनता से संवाद किया, जिससे पूरा मैदान तालियों और मोबाइल फ्लैशलाइट से जगमगा उठा।


सभा के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा, “जरा अपने मोबाइल का लाइट जलाइए, मैं आपको एक राज बताता हूं।” उनके इतना कहते ही पूरा मैदान मोबाइल की लाइट से चमक उठा। इसके बाद पीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब बताइए, जब हर किसी के हाथ में लाइट है तो लालटेन की जरूरत है क्या?” इस पर जनसमूह से जोरदार “नहीं” की आवाज गूंजी। मोदी ने कहा कि यह वही बिहार है, जो कभी लालटेन युग में जीने को मजबूर था, लेकिन आज हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है।


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार को अब “घोटाला वाला” नहीं, बल्कि “चाय वाला” चाहिए। उन्होंने कहा, “आज देश में चाय वाला है, इसलिए आपको एक जीबी डाटा एक कप चाय से भी सस्ते रेट में मिलता है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें बिहार के युवाओं को मोबाइल और तकनीक से दूर रखती थीं, लेकिन आज हर गरीब के हाथ में स्मार्टफोन है, हर गांव में इंटरनेट की पहुंच है।


मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सालों तक बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला, वे अब विकास की बातें कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार बिहार में विकास और ईमानदारी की सरकार को ही चुनें। पीएम मोदी ने कहा, “पहले बिहार के लोग अपने परिवार से बात करने के लिए तरसते थे। आज वही लोग चाय से भी सस्ते डाटा रेट पर वीडियो कॉल कर अपने परिवार से जुड़े हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार का शायद ही कोई कोना ऐसा हो जहां विकास की रफ्तार नहीं पहुंची हो। सड़कें, बिजली, गैस कनेक्शन, डिजिटल नेटवर्क और रोजगार के अवसर हर जिले तक पहुंच चुके हैं।


सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने उनके साथ मंच साझा करते हुए कहा कि बिहार ने बीते वर्षों में जिस तरह विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है, वह केंद्र और राज्य सरकार की साझा कोशिशों का परिणाम है। समस्तीपुर की यह सभा भाजपा के चुनावी अभियान की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। पीएम मोदी के भाषण ने न केवल लालू यादव और राजद पर तीखा प्रहार किया, बल्कि जनता के बीच विकास बनाम घोटाले का मुद्दा भी केंद्र में ला दिया।