ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव को लेकर BJP ने बनाया मेगा प्लान, बुरी तरह फंस जाएंगे तेजस्वी और राहुल; दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गरम है। एनडीए ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और अब पार्टी चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गई है।

Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव को लेकर BJP ने बनाया मेगा प्लान, बुरी तरह फंस जाएंगे तेजस्वी और राहुल; दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा

21-Oct-2025 12:11 PM

By First Bihar

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक माहौल तेज़ी पकड़ चुका है। एनडीए ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और अब चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने की तैयारी कर रही है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में पार्टी के चुनावी अभियान और रणनीति को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर अभी भी अराजकता है, जबकि एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर दिया था।


दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए का चुनाव प्रचार अभियान धुआंधार और प्रभावशाली होगा। इसके तहत पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम तय है। इसके बाद बुधवार से मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का प्रचार कार्यक्रम शुरू होगा। इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 24 तारीख को प्रधानमंत्री कर्पूरी ग्राम पहुंचेगे, जहां वे बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर और बेगूसराय से करेंगे।


इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार बिहार के विभिन्न हिस्सों में जनसभाओं और रैलियों में हिस्सा लेंगे। 24 और 25 तारीख के आसपास उनका भी चुनावी कार्यक्रम तय है। एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता भी बिहार के दौरे पर रहेंगे और जनता से संवाद करेंगे। पार्टी का दावा है कि एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।


दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों में आपसी मतभेद हैं। बिहार की जनता देख रही है कि जिस महागठबंधन में आपस में मतभेद हैं, वह सरकार चला पाने में सक्षम नहीं है। उनका कहना था कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और इसे पूरा करने के लिए एनडीए ही सक्षम है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।


एनडीए का प्रचार अभियान कई स्तरों पर प्रभावी तरीके से संचालित किया जाएगा। इसमें रोड शो, जनसभाएं, डिजिटल अभियान, सोशल मीडिया प्रचार, और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक संदेश पहुँचाना शामिल है। बिहार में पार्टी ने अपने संगठन को पहले ही चुस्त-दुरुस्त कर लिया है और हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर सक्रिय टीम तैयार की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान हर वोटर तक एनडीए की नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचे।


दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में पिछले वर्षों में एनडीए सरकार ने विकास के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। सड़क निर्माण, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे क्षेत्र बिहार की जनता ने देखा है। उनका कहना था कि यह विकास कार्य महागठबंधन की तुलना में एनडीए की कुशल सरकार का ही परिणाम हैं। जनता ने बिहार में एनडीए सरकार को पिछले कार्यकाल में जो भरोसा दिया था, वह आगे भी कायम रहेगा।


बीजेपी और एनडीए का मुख्य लक्ष्य है कि बिहार के हर हिस्से में अपनी पहुँच मजबूत करें और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पार्टी की साख बढ़ाएं। डिजिटल मीडिया, प्रचार साहित्य और स्थानीय कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया जाएगा कि एनडीए ही विकास की रफ्तार को बनाए रखने वाली सरकार है।


राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि महागठबंधन के बीच असहजता और मतभेद एनडीए के लिए चुनावी लाभ में बदल सकते हैं। दिलीप जायसवाल ने भी इसी ओर इशारा किया कि जनता समझ चुकी है कि किस गठबंधन के नेतृत्व में स्थिर और विकासशील सरकार बनाई जा सकती है। एनडीए के नेताओं का मानना है कि बिहार के विकास और जनकल्याण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए केवल एनडीए ही भरोसेमंद विकल्प है।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए का यह प्रचार अभियान निश्चित रूप से सघन और रणनीतिक होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी इस अभियान को मजबूती देगी। जनता तक सीधे संपर्क और वास्तविक मुद्दों पर जोर देकर एनडीए यह संदेश दे रही है कि सिर्फ वही गठबंधन बिहार में स्थिर सरकार और निरंतर विकास की गारंटी दे सकता है।


इस प्रकार बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की रणनीति स्पष्ट है – एकजुटता, विकास के कार्यों का प्रचार, और जनता तक पहुँच। पार्टी का मानना है कि इस अभियान के जरिये दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है और बिहार को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जा सकता है।