ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। गौड़ा बौराम सीट से टिकट पर अड़े रहने के आरोप में मोहम्मद अफजल अली खान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह कदम महागठबंधन की सीट बंटवारे पर सहमति के बाद उठाया गया,

Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर

03-Nov-2025 03:32 PM

By First Bihar

Bihar Elections : बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा चुका है। राजनीति में हर रोज नए समीकरण बन रहे हैं, तो कई नेता अपने दलों के भीतर ही विरोध का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सियासी दलों की ओर से सख्ती और अनुशासन की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपने नेता मो. अफजल अली खान को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अफजल अली खान पर पार्टी के आदेश की अवहेलना और गठबंधन धर्म का पालन न करने के आरोप हैं।


पूरा मामला दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम विधानसभा सीट से जुड़ा है, जहां से पहले आरजेडी ने मो. अफजल अली को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। अफजल अली ने पार्टी के टिकट पर विधिवत नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन सीटों के बंटवारे में बाद में यह जगह महागठबंधन के तहत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दे दी गई। इसके बाद वीआईपी के प्रत्याशी संतोष सहनी को उस सीट पर महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।


पार्टी पत्र के अनुसार, इस फैसले के बाद आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने भी मो. अफजल अली खान को सीट छोड़ने और गठबंधन धर्म का पालन करने को कहा था। उनसे अपेक्षा की गई थी कि वे नामांकन वापस लें और महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन दें। लेकिन इसके विपरीत अफजल अली अपने फैसले पर अड़े रहे और उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।


आरजेडी ने अपने आधिकारिक पत्र में मो. अफजल अली खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हठधर्मिता दिखाते हुए पार्टी के फैसले की खुली अवहेलना की। पत्र में कहा गया है कि अफजल अली का ये व्यवहार न सिर्फ पार्टी अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि इससे महागठबंधन के भीतर भी गलत संदेश जाता है। उनका कदम एडीए गठबंधन (आम आदमी पार्टी-जन अधिकार पार्टी) को फायदा पहुंचाने वाला माना गया है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।


इस निर्णय का पत्र आरजेडी प्रदेश महासचिव और अनुशासन समिति के सचिव द्वारा जारी किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आरजेडी ने अपने 27 नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया था। अब अफजल अली को बाहर का रास्ता दिखाकर पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि गठबंधन की एकता और अनुशासन उसके लिए सर्वोपरि है।


बहरहाल, अफजल अली खान की बगावत महागठबंधन के लिए जहां एक चुनौती बन सकती है, वहीं आरजेडी का यह फैसला अन्य नेताओं के लिए भी एक साफ़ संदेश है कि चुनावी माहौल में पार्टी लाइन से हटना भारी पड़ सकता है। बिहार की सियासत में ऐसे घटनाक्रम अब आम होते जा रहे हैं, लेकिन गठबंधन राजनीति में अनुशासन और एकजुटता की अहमियत को यह मामला एक बार फिर रेखांकित करता है।