GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप
17-Oct-2025 12:24 PM
By First Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट इस बार एक बार फिर हाई-प्रोफाइल मुकाबले का केंद्र बनी है। यहां दो बाहुबली घरानों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। आरजेडी की ओर से वीणा देवी और जेडीयू की ओर से अनंत सिंह मैदान में हैं। वीणा देवी सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, जो बिहार के जाने-माने बाहुबली नेता माने जाते हैं।
वीणा देवी ने नामांकन दाखिल करते समय अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा हलफनामे में दिया। उनके अनुसार उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1.72 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पति सूरजभान सिंह के पास 20.86 लाख रुपये की संपत्ति दर्ज है। नकद में वीणा देवी के पास 1.25 लाख रुपये हैं, वहीं सूरजभान के पास 49,000 रुपये नकद हैं। हलफनामे के मुताबिक वीणा देवी के पास डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना है और उनके नाम पर 5 लाख रुपये मूल्य के शेयर भी हैं। इनके अलावा, वीणा देवी और उनके पति के नाम पटना के डाकबंगला चौक स्थित दो फ्लैट हैं, जिनकी कुल कीमत 6.95 करोड़ रुपये बताई गई है।
भूमि के मामले में वीणा देवी के पास गैर-कृषि भूमि 3.55 करोड़ रुपये मूल्य की है, जबकि सूरजभान के पास पुश्तैनी संपत्ति के रूप में 61.85 डिसमिल जमीन और 4.87 करोड़ मूल्य की गैर-कृषि भूमि है। वीणा देवी की शैक्षणिक योग्यता 9वीं पास है और उन पर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।
कुल संपत्ति 1.72 करोड़, पति के पास 20.86 लाख
वीणा देवी ने अपने चुनावी हलफनामें अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 1,72,86,563 रुपये बताई है, जबकि उनके पति सूरजभान सिंह के नाम पर 20,86,383 रुपये की संपत्ति दर्ज है। वीणा के पास 1.25 लाख नकद, और सूरजभान के पास 49,000 नकद हैं।
सोने की मालकिन हैं वीणा देवी
हलफनामे के मुताबिक, वीणा देवी के पास डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना है। जिसका वजन 1.2 किलोग्राम सोना है। जबकि सूरजभान के पास 15.62 लाख मूल्य का सोना बताया गया है। इसके अलावा, वीणा के नाम पर एक कंपनी के 5 लाख मूल्य के शेयर भी हैं।
पटना में दो फ्लैट, कीमत 6.95 करोड़
वीणा देवी और उनके पति के नाम पटना के डाकबंगला चौक स्थित दो फ्लैट भी हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत 6.95 करोड़ बताई गई है। यह उनकी संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा माना जा रहा है।
गैर-कृषि भूमि करोड़ों की
हलफनामे में बताया गया है कि वीणा देवी के पास कोई कृषि भूमि नहीं है, लेकिन सूरजभान के पास पुश्तैनी संपत्ति के रूप में 61.85 डिसमिल जमीन है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख है। इसके अलावा, उनके नाम पर 4.87 करोड़ मूल्य की गैर-कृषि योग्य भूमि भी दर्ज है। वीणा देवी के नाम पर भी 3.55 करोड़ की गैर-कृषि भूमि है। वीणा देवी की शैक्षणिक योग्यता 9वीं पास बताई गई है। उन पर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। वहीं, उनके पति सूरजभान सिंह उर्फ सूरज सिंह, बिहार की राजनीति में एक जाने-माने बाहुबली नेता हैं।
मोकामा में बाहुबलियों की जंग
मोकामा में इस बार का चुनाव वीणा देवी और जेडीयू के अनंत सिंह के बीच सियासी जंग बन गया है। आरजेडी की लालटेन और जेडीयू की सत्तारूढ़ ताकत आमने-सामने हैं। इसे बिहार की राजनीति की सबसे हाई-प्रोफाइल टक्कर में से एक माना जा रहा है, जिसमें बाहुबली नेताओं की लोकप्रियता और उनका राजनीतिक प्रभाव निर्णायक भूमिका निभा सकता है।