ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर लोजपा (रामविलास ) करेगी दावेदारी ! बिहार चुनाव पर LJP (R) सुप्रीमो का बड़ा बयान Bihar Election 2025: तेजस्वी पर चिराग का बड़ा हमला, कहा - जब खुद के गठबंधन को नहीं रख सकते सुरक्षित तो बिहार कैसे ? राहुल से भी पूछे यह सवाल Body Detox: दिवाली के बाद ऐसे बाहर निकालें पेट की सारी गंदगी, शरीर को डिटॉक्स करने में ये तरीके सबसे कारगर Bihar Election 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला: इन सीटों पर महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट, कई जगह कांग्रेस-राजद आमने-सामने Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों पर क्यों नहीं बन पा रही बात, इतने सीटों पर फंसा है पेच; जानिए वजह Bihar Weather: बिहार में दिवाली के बाद प्रदूषण चरम पर, पटना का AQI 300 से ऊपर Bihar Crime News: दीवाली पर खौफनाक मर्डर: बात करते ही तीन बदमाशों ने युवक को मारी 4 गोलियां, हत्या से मचा हड़कंप Bihar Crime News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और गोलियां बरामद Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन

Bihar Election 2025 : महागठबंधन में बढ़ती दरार: चुनाव में बाकी हैं महज 20 दिन, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक कुछ भी क्लियर नहीं; फिर जनता को कैसे होगा भरोसा

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान तेज हो गया है। राजद तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा मान रही है, जबकि कांग्रेस और वाम दल अब भी असमंजस में हैं।

Bihar Election 2025 : महागठबंधन में बढ़ती दरार: चुनाव में बाकी हैं महज 20 दिन, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक कुछ भी क्लियर नहीं; फिर जनता को कैसे होगा भरोसा

19-Oct-2025 07:32 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य की सियासत में हलचल और तेज होती जा रही है। एक ओर जहां एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनावी मैदान में कदम रख दिया है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन यानी महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी आदि) के भीतर सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे तक, लगभग हर मुद्दे पर खींचतान और मतभेद खुले तौर पर सामने आने लगे हैं।


सीट बंटवारे पर गहराती खींचतान

महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आ चुकी है। कांग्रेस और राजद के बीच कई दिनों से बातचीत के बावजूद कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की मियाद खत्म हो चुकी है, लेकिन स्थिति यह है कि महागठबंधन के कई दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, बछवारा, वैशाली, तारापुर, गौड़ाबौराम, लालगंज, कहलगांव, राजापाकर, रोसड़ा, बिहारशरीफ और वारसलीगंज जैसी सीटों पर गठबंधन के घटक दलों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।


समझिए महागठबंधन का समीकरण 

बछवारा, राजापाकर, रोसड़ा और बिहारशरीफ में कांग्रेस बनाम सीपीआई की सीधी लड़ाई है।

वैशाली, वारसलीगंज, लालगंज और कहलगांव में राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

वहीं, गौड़ाबौराम और तारापुर में आरजेडी की लड़ाई वीआईपी से है।

इन सीटों पर हो रही "फ्रेंडली फाइट" ने गठबंधन के अंदरुनी असंतोष को उजागर कर दिया है। अंदरखाने में कई नेता मान रहे हैं कि इस प्रकार की स्थिति से विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और इसका सीधा फायदा एनडीए को मिल सकता है।


मुख्यमंत्री चेहरे पर भी मतभेद

सीट बंटवारे की तरह ही, मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी महागठबंधन में मतभेद गहराते जा रहे हैं। राजद लगातार यह दावा कर रही है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी वही होंगे। आरजेडी नेताओं का कहना है कि “इसमें कोई भ्रम नहीं है। तेजस्वी विपक्ष के नेता हैं, सबसे बड़े दल के प्रमुख हैं, और स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री पद के चेहरे भी वही हैं।”


लेकिन, कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस की ओर से बार-बार कहा गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा “समय आने पर तय किया जाएगा।” कांग्रेस का यह रुख राजद के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस की इस हिचकिचाहट से गठबंधन की एकजुटता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।


कांग्रेस का तर्क यह है कि बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ने से उन्हें फायदा मिल सकता है, क्योंकि इससे विपक्षी मतों का ध्रुवीकरण किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं होगा। यही वजह है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने से बचती नजर आ रही है।


वाम दलों का रुख भी अस्पष्ट

महागठबंधन की एक और महत्वपूर्ण सहयोगी सीपीआई-एमएल भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस की राह पर ही चलती दिख रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया से कहा कि “तेजस्वी यादव निश्चित तौर पर गठबंधन के नेता हैं,” लेकिन जब मुख्यमंत्री पद के चेहरे की बात आई तो उन्होंने इसे “चुनावी रणनीति” का हिस्सा बताते हुए टाल दिया। सीपीआई-एमएल का मानना है कि अभी पूरे फोकस को भाजपा और एनडीए के खिलाफ जन मुद्दों पर रखना चाहिए, न कि चेहरा तय करने पर।


गठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ीं

गौरतलब है कि महागठबंधन के गठन के समय तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। उस वक्त यह माना गया था कि वह ही गठबंधन का चेहरा होंगे, लेकिन अब कांग्रेस और वाम दलों के अलग-अलग बयान इस धारणा को कमजोर कर रहे हैं।


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित करने से इनकार किया तो गठबंधन में दरार और गहरी हो सकती है। इससे न केवल महागठबंधन की एकजुटता पर असर पड़ेगा, बल्कि चुनावी रणनीति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।


बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में अब 20 दिन से भी कम समय बचा है, लेकिन विपक्षी गठबंधन अभी भी एकजुटता की राह तलाश रहा है। सीट बंटवारे की खींचतान, अलग-अलग सीटों पर आपसी मुकाबले और मुख्यमंत्री चेहरे पर असहमति ने महागठबंधन की स्थिति को कमजोर बना दिया है।


एक ओर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए खुद को स्वाभाविक दावेदार मानते हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस और वाम दल इसे “रणनीतिक मुद्दा” बताकर टालते जा रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में विपक्षी एकता की राह अभी आसान नहीं है। अगर महागठबंधन ने जल्द ही एक स्पष्ट रणनीति और नेतृत्व तय नहीं किया, तो यह चुनाव उनके लिए पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।