यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम
05-Nov-2025 05:37 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार के गोपालगंज विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। शराब माफिया और लाल पानी तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। बॉर्डर से लेकर जिले के हर चेक पोस्ट तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
गोपालगंज में इस वक्त चुनावी माहौल गरम है और प्रशासन ने किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर नकेल कसने की ठान ली है। बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बलथरी चेक पोस्ट समेत करीब 25 चेक पोस्ट पर 24 घंटे लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को देखते हुए यह जांच अभियान मुख्यालय के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य है - शराब, नकदी, या किसी भी संदिग्ध वस्तु के अवैध आवागमन को रोकना। जांच टीमों को तीन पारियों में विभाजित किया गया है। हर पारी की 8 घंटे की शिफ्ट में अधिकारी और कर्मी तैनात हैं। प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है। संदेहास्पद व्यक्ति या वाहन की तुरंत जांच कर कार्रवाई की जा रही है। जांच व्यवस्था को तकनीकी रूप से भी मजबूत किया गया है।
सभी प्रमुख चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे, और स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं। दो बड़े व्हीकल स्कैनर लगातार ट्रक, पिकअप और अन्य गाड़ियों को स्कैन कर रहे हैं। हर वाहन की डिजिटल मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी अवैध वस्तु को छिपाकर ले जाने की कोशिश तुरंत पकड़ी जा सके। उत्पाद विभाग,परिवहन विभाग, जिला पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियाँ भी तैनात।
ये सभी मिलकर बॉर्डर पर चौकसी बनाए हुए हैं ताकि नशे का अवैध कारोबार चुनाव के दौरान न पनप सके। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। शराब तस्करों या संदिग्ध तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
कुल मिलाकर, गोपालगंज में प्रशासन चुनाव से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि को लेकर बेहद सतर्क है। सीमा पर बढ़ी चौकसी और लगातार चल रहे सघन जांच अभियान से स्पष्ट है कि इस बार चुनावी माहौल में “लाल पानी” का खेल नहीं चलने दिया जाएगा।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज