Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
05-Nov-2025 01:19 PM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद पटना जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। मतदान के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से EVM और VVPAT मशीनें ए.एन. कॉलेज स्थित वजगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) में जमा की जाएंगी। इस दौरान भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
यह विशेष यातायात व्यवस्था 6 नवंबर की शाम 5:30 बजे से प्रभावी होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक सभी EVM और VVPAT मशीनें सुरक्षित रूप से वजगृह तक नहीं पहुंच जातीं। प्रशासन ने बताया कि इस दौरान फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, शव वाहन, मरीजों से जुड़े वाहन, न्यायिक कार्य से संबंधित वाहन और चुनावी कार्य में लगे वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
EVM/VVPAT वाहनों के लिए निर्धारित रूट
प्रशासन ने पटना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए हैं ताकि शहर में ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था न हो।
1. मोकामा (178), बाढ़ (179), बख्तियारपुर (180), फतुहा (185)
इन क्षेत्रों से आने वाले वाहन पहाड़ी मोड़ → अगमकुआं आरओबी → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ पुल → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज मार्ग से जाएंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में न्यू बाईपास → मीठापुर → करबिगहिया → आर ब्लॉक → वीरचंद पटेल पथ → आयकर गोलंबर → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज का उपयोग किया जाएगा।
2. मसौढ़ी (189)
मसौढ़ी-धनरूआ-गौरीचक-गोपालपुर से आने वाले वाहन न्यू बाईपास (जीरो माइल) → मीठापुर → करबिगहिया → आर ब्लॉक → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज मार्ग से गुजरेंगे।
3. पटना साहिब (184)
पटना सिटी से आने वाले वाहन गायघाट पुल → अगमकुआं आरओबी → पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ → डाकबंगला → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज जाएंगे।
4. कुम्हरार (183)
पुरानी बाईपास → चिरैयाटाड़ → गोरिया टोली → डाकबंगला → बेली रोड → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज मार्ग से आवाजाही होगी।
5. बांकीपुर (182) और दीघा (181)
राजापुर पुल → बोरिंग रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज तक के रास्ते को प्राथमिकता दी गई है।
6. दानापुर (186) और मनेर (187)
दानापुर → सगुना मोड़ → नेहरू पथ (बेली रोड) → हड़ताली चौक → बोरिंग कैनाल रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी।
7. पालीगंज (190) और विक्रम (191)
बिहटा और नौबतपुर क्षेत्र से आने वाले वाहन फुलवारी, अनिसाबाद, चितकोहरा पुल होते हुए ए.एन. कॉलेज पहुंचेंगे।
8. फुलवारी (188)
खगौल और रूपसपुर क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए रूपसपुर पुल → राजाबाजार फ्लाईओवर → बेली रोड → तपस्या चौक → ए.एन. कॉलेज मार्ग निर्धारित किया गया है।
EVM/VVPAT मशीनें जमा करने के बाद सभी वाहनों को पानी टंकी मोड़ से अटल पथ या पाटलिपुत्रा गोलंबर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। पार्किंग के लिए दो प्रमुख स्थान तय किए गए हैं, जिसमें अटल पथ की सर्विस लेन (पानी टंकी मोड़ से कतारबद्ध पार्किंग) और पाटलिपुत्रा सहयोग हॉस्पिटल के सामने का खाली मैदान है। प्रशासन ने अपील की है कि आम नागरिक इस दौरान अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर न निकलें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। मतदान संपन्न होने के बाद EVM/VVPAT की सुरक्षित ढुलाई बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एक अहम चरण है, जिसे प्रशासन पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ पूरा करने में जुटा है।