ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

BIHAR: वार्ड पार्षद पति पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस से शिकायत करने पर बाप-बेटे ने की अपहरण की कोशिश

पीड़िता ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 से अधिक बार पार्षद पति ने उसके साथ गंदा काम किया। उसकी हरकतों से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कर जब वो लौट रही थी तब अपहरण की कोशिश बाप-बेटे ने की।

Bihar

05-Aug-2025 02:37 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र स्थित देशराजपुर गांव में एक 30 वर्षीया महिला का यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महनार थाना में लिखित आवेदन दिया है। महिला ने अपने आवेदन में लिखा कि उसी गांव का दीपक कुमार जो महनार में वार्ड 25 के वार्ड पार्षद पति हैं, दीपक ने उसका आपत्तिजनक फोटो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।


अनिल कुमार राउत का बेटा दीपक पिछले 6 महीने से उस आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसकी हरकतों से तंग आकर जब वह थाने में शिकायत दर्ज कर घर लौट रही थी तब दीपक और उसके पिता ने अपहरण की कोशिश की। कहा कि पुलिस कंप्लेन वापस ले लो नहीं तो तुम्हारा आपत्तिजनक जो फोटो है उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। दोनों बाप-बेटा पीड़िता को अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी देने लगे। 


पीड़िता ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले छह महीने से उसके आपत्तिजनक फोटो का इस्तेमाल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने बताया कि आरोपी ने 20 से अधिक बार उसके साथ यौन संबंध बनाया है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तब आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने थानाध्यक्ष से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


आरोपी दीपक कुमार को जब मालूम हुआ कि महिला ने थाने में आवेदन दिया है, तो उसने महिला को रास्ते से ही अगवा करने की कोशिश की। इस दौरान महिला गिर गई और उसे चोटें आईं। महिला को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस वार्ड पार्षद के पति दीपक कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीपक कुमार ने यह धमकी दी थी कि थाने में जाओगी तब भी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। 


थाने की पुलिस उसी की बात सुनते हैं। मेरा ऊपर तक पहुंच है पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी। बता दें कि 29 जनवरी 2024 को आरोपी वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने एक पारिवारिक विवाद में पंचायत के दौरान एक महिला का बाल मुड़वा दिया था। तब उस मामले में भी दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। महनार थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुई थी और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दीपक कुमार के तरफ से भी मारपीट और छेड़खानी करने का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराध करने वाला चाहे जो कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।