Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री Diwali Bonus : केंद्रीय कर्मचारी को PM मोदी ने दिया बड़ा उपहार, 60 दिन के बोनस का किया एलान Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Road Accident : पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम ; ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन.. Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन..
31-Aug-2025 02:10 PM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने दो दिन में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार, शराब, कोरेक्स व नगदी की बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सदर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सदस्यों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है, जिससे इलाके में शराब माफियाओं और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
साईबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी पथ निवासी जय नारायण साह का पुत्र रामकृष्ण कुमार उर्फ जलवा अपने घर में अवैध हथियार, शराब और नशीली दवाएं छिपा कर रखे हुए है। सूचना मिलते ही 29 अगस्त को टीओपी-02 प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद संयुक्त टीम ने रामकृष्ण उर्फ जलवा के घर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस, 28 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप (कोरेक्स), 33 लीटर विदेशी शराब, और 4,66,500 नकद राशि बरामद की। मौके से रामकृष्ण की पत्नी जूली कुमारी, मां मुन्नी देवी और भाई प्रद्युम्न कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे एक दिन पहले, गांधी पथ स्थित सनोज साह के लॉज में एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे, शराब और फायरिंग की सूचना पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। यहां अंकित साह के जन्मदिन पर रामकृष्ण उर्फ जलवा सहित कई शराब कारोबारी एकत्र हुए थे। पार्टी में नाच-गाना और फायरिंग की गई थी। छापेमारी के दौरान तीन खोखा (कारतूस के खोल), शराब की बोतलें, डीजे सेट और बैनर जब्त किए गए। इस मामले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें से दो बिहरा सिमराही निवासी प्रमोद कुमार और सिमरीबख्तियारपुर निवासी निशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में रामकृष्ण उर्फ जलवा, अंकित साह, अनिकेत साह, अमृत उर्फ टिकलू, सोनू, महादेव सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी शराब और अवैध कारोबार में लिप्त हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक रक्षित ओमप्रकाश ने किया। उनके साथ सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी जयशंकर प्रसाद, गुंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
सहरसा पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई ने न केवल अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरा है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अवैध शराब, हथियार और नशे का कारोबार अब पुलिस की रडार पर है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश भी की जा रही है।