बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
17-Apr-2025 10:19 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब सदर थाना क्षेत्र स्थित खबरा इलाके के एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाकर तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाश एक हाई-स्पीड बाइक पर सवार होकर आए और महज चंद मिनटों में लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने अचानक पेट्रोल पंप पर धावा बोला। उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों को धमकाया, जबकि बाकी दो कैश काउंटर की ओर बढ़े। हथियारों के साए में काम कर रहे कर्मचारी सहम गए और बदमाश बिना किसी रुकावट के कैश लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया कि, "घटना में तीन अज्ञात बदमाश शामिल थे जो एक तेज़ रफ्तार बाइक से आए थे। प्रारंभिक जांच में लूट की राशि करीब 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
फिलहाल पुलिस इलाके के सभी एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट्स पर चेकिंग अभियान चला रही है, साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से अपराध पर लगाम लगाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
यह लूटपाट की घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी करती है, बल्कि सीसीटीवी की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों के बेखौफ अंदाज ने पुलिस की तत्परता पर भी सवाल उठा दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने में कितनी तेजी दिखाती है और अपराधियों को कब तक गिरफ्तार करती है।