पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
17-Apr-2025 10:19 PM
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब सदर थाना क्षेत्र स्थित खबरा इलाके के एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाकर तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाश एक हाई-स्पीड बाइक पर सवार होकर आए और महज चंद मिनटों में लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने अचानक पेट्रोल पंप पर धावा बोला। उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों को धमकाया, जबकि बाकी दो कैश काउंटर की ओर बढ़े। हथियारों के साए में काम कर रहे कर्मचारी सहम गए और बदमाश बिना किसी रुकावट के कैश लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया कि, "घटना में तीन अज्ञात बदमाश शामिल थे जो एक तेज़ रफ्तार बाइक से आए थे। प्रारंभिक जांच में लूट की राशि करीब 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
फिलहाल पुलिस इलाके के सभी एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट्स पर चेकिंग अभियान चला रही है, साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से अपराध पर लगाम लगाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
यह लूटपाट की घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी करती है, बल्कि सीसीटीवी की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों के बेखौफ अंदाज ने पुलिस की तत्परता पर भी सवाल उठा दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने में कितनी तेजी दिखाती है और अपराधियों को कब तक गिरफ्तार करती है।