ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल

BIHAR: नई नवेली दुल्हन के कमरे से लाखों के जेवरात और दस्तावेज की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मधुबनी के जमैला गांव में अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर करीब 5 लाख के जेवरात और दस्तावेज चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार को घर में बंद कर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस की देर से कार्रवाई पर ग्रामीणों में आक्रोश।

Bihar

05-Aug-2025 05:17 PM

By First Bihar

MADHUBANI: मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के जमैला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में सोमवार की देर रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी को घर में बंद कर बाहर से दरवाजा लगा कर इस भीषण चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया और बड़े ही आराम से फरार हो गये। पीड़ित मोo सलीम अंसारी ने बताया कि रात में हम लोग खाना खाकर सोए हुए थे कि तभी अचानक 12 और एक बजे के बीच अपराधियों ने आंगन में प्रवेश किया।


 अपराधियों ने घर के दरवाजे को लगा दिया। घर में नई दुल्हन आई हुई थी। शादी के बाद का सारा सामान उसी कमरे में था। नई दुल्हन अपने मायके गई हुई थी। दुल्हन के कमरे में लगे ताले को चोरों ने तोड़ दिया और घर में रखे सोने की कान की बाली, अंगूठी, चांदी का पायल, चांदी की दो हसली तकरीबन 5 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। गोदरेज तोड़ कर सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया। दूसरे कमरे से दो बक्सा लेकर चले गए। 


बक्सा में जमीन के कागजात के साथ-साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे जिसे लेकर चोर चला गया है। गृह स्वामी मोo सलीम अंसारी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया तो बताया कि आवेदन भेजिए तब हम कार्रवाई करेंगे और घटनास्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद भी कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस रात में नहीं पहुंची। सुबह आठ बजे पंचायत प्रतिनिधियों ने जब फोन किया तब डायल 112 की गाड़ी वहां पहुंची और घटना का जायजा लेकर पुलिस की टीम चली गयी।


 बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को सहुरिया डकैती कांड हुआ था जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है..एक मामले का उद्भेदन अभी तक पुलिस कर भी नहीं पाई थी कि दूसरी भीषण चोरी की घटना हो गयी। एक के बाद डकैती और चोरी की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस के इलाके में गश्ती बढ़ाने और इन दोनों कांडों के उद्भेदन किये जाने की मांग कर रहे हैं। 


मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट

MADHUBANI: मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के जमैला गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में सोमवार की देर रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी को घर में बंद कर बाहर से दरवाजा लगा कर इस भीषण चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया और बड़े ही आराम से फरार हो गये। पीड़ित मोo सलीम अंसारी ने बताया कि रात में हम लोग खाना खाकर सोए हुए थे कि तभी अचानक 12 और एक बजे के बीच अपराधियों ने आंगन में प्रवेश किया।


 अपराधियों ने घर के दरवाजे को लगा दिया। घर में नई दुल्हन आई हुई थी। शादी के बाद का सारा सामान उसी कमरे में था। नई दुल्हन अपने मायके गई हुई थी। दुल्हन के कमरे में लगे ताले को चोरों ने तोड़ दिया और घर में रखे सोने की कान की बाली, अंगूठी, चांदी का पायल, चांदी की दो हसली तकरीबन 5 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। गोदरेज तोड़ कर सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया। दूसरे कमरे से दो बक्सा लेकर चले गए। 


बक्सा में जमीन के कागजात के साथ-साथ कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे जिसे लेकर चोर चला गया है। गृह स्वामी मोo सलीम अंसारी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस को फोन किया गया तो बताया कि आवेदन भेजिए तब हम कार्रवाई करेंगे और घटनास्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद भी कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस रात में नहीं पहुंची। सुबह आठ बजे पंचायत प्रतिनिधियों ने जब फोन किया तब डायल 112 की गाड़ी वहां पहुंची और घटना का जायजा लेकर पुलिस की टीम चली गयी।


 बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को सहुरिया डकैती कांड हुआ था जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है..एक मामले का उद्भेदन अभी तक पुलिस कर भी नहीं पाई थी कि दूसरी भीषण चोरी की घटना हो गयी। एक के बाद डकैती और चोरी की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस के इलाके में गश्ती बढ़ाने और इन दोनों कांडों के उद्भेदन किये जाने की मांग कर रहे हैं। 


मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट