BIHAR NEWS : दिवाली की रात एसी-फ्रिज सर्विस सेंटर में आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से संपत्ति का 50-60 लाख का नुकसान Bihar Government Jobs: दूसरी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जान लें पूरी डिटेल Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर मैदान में 1314 उम्मीदवार, तेजस्वी यादव और NDA के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा Bihar political strategy : MY समीकरण से आगे निकले तेजस्वी ! अब 'K' कार्ड से बदलेगी महागठबंधन की किस्मत; जानिए RJD को कितना फायदा देगा यह नया समीकरण बड़हरा विधानसभा में रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, बबुरा में दुखद मृत्यु पर जताई संवेदना Bihar News: बिहार में मिट्टी लाने गई 3 मासूमों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Election 2025 : नीतीश कुमार आज मुज़फ्फरपुर से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा Bihar News: दीपावली की खुशियों में मातम: अररिया में करंट से पिता-पुत्र की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा Bihar politics : अल्लावरु कांग्रेस की डुबो रहे लुटिया ! बिहार में अपनों से ही कर रहे दगाबाजी,जानिए विधानसभा चुनाव को लेकर अंदरखाने क्या चल रही चर्चा Bihar Election 2025 : चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर लोजपा (रामविलास ) करेगी दावेदारी ! बिहार चुनाव पर LJP (R) सुप्रीमो का बड़ा बयान
01-Sep-2025 10:47 AM
By First Bihar
Cyber Fraud: बिहार में साइबर ठगों का शिकार अब पंचायत सरपंच भी बनने लगे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के औराई क्षेत्र में भदई पंचायत के सरपंच मिथलेश राम से ठगी के बाद अब कुढ़नी के सकरी सरैया पंचायत की सरपंच लक्ष्मी साह से भी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। लक्ष्मी साह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने ठगी की राशि 7,350 को होल्ड कर एक खाते को फ्रिज कर दिया है। साइबर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुछताछ के दौरान पसरपंच लक्ष्मी साह ने बताया कि उन्हें ठगों ने खुद को जिला पंचायती राज अधिकारी बताकर फोन किया। ठगों ने कहा कि पंचायत सरपंचों को प्रशिक्षण अवधि का भुगतान किया जाना है और वह यूपीआई के माध्यम से भुगतान करेंगे। इसके बाद पेमेंट लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 7,350 कट गए। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और ठगी करने वाले का खाता फ्रीज कर दिया गया। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले 25 अगस्त को भदई पंचायत के सरपंच मिथलेश राम ने भी इसी तरह के फर्जी कॉल के माध्यम से ठगी का शिकार होने की शिकायत औराई थाने में दर्ज कराई थी। उनके खाते से 77,189 चोरी हो गए थे। ठगों ने जिला पंचायती राज अधिकारी का नाम लेकर कॉल कर ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने का फर्जी लिंक भेजा था, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम कट गई
भदई सरपंच ने इस मामले की जानकारी जिला पंचायती राज अधिकारी को दी थी, जिन्होंने जिले के सभी सरपंचों को पत्र भेजकर ऐसे फ्रॉड कॉल से सावधान रहने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके, कुढ़नी के सरपंच लक्ष्मी साह साइबर ठगों के जाल में फंस गए। इस तरह की ठगी की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पंचायत स्तर पर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी कॉल या लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर पुलिस को दें।
यह मामला साफ करता है कि साइबर ठगी अब गांव-देहात के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, और जागरूकता व सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है ताकि ऐसे साइबर अपराधों को रोका जा सके। पुलिस और प्रशासन भी ठगी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं और सरपंचों व पंचायत कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देने की योजना बना रहे हैं।