ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर

Bihar Crime News: सौतेली मां के साथ बेटे ने की शर्मनाक हरकत, पिता ने गला घोंटकर ले ली जान

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक चौंका देने वाला मामला समने आया है, जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। घटना नालंदा जिले के बिहारशरीफ की है।

Bihar Crime News

14-Aug-2025 12:16 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक चौंका देने वाला मामला समने आया है, जहां एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। घटना नालंदा जिले के बिहारशरीफ की है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी सौतेली मां के साथ गंदी हरकत कर रहा था, जिसे पिता ने देख लिया और आक्रोस में आकर पिता ने बेटे की हत्या कर दी। 


जानकारी के मुताबिक, पिता ने ही बेटे की हत्या बिहारशरीफ के हरनौत थाना क्षेत्र के बड़ी मुढ़ारी गांव में ही कर दी और कुछ लोगों की मदद से शव को गंगा में फेंक दिया। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। मृतक श्याम राम का 23 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है। पुछताछ के दौरान पिंटू की सौतेली मां ने बताया कि बेटा उसके साथ गलत हरकत करता था। पति ने देख लिया और उसकी हत्या कर दी।


घटना के संबंध में पिंटू के नाना सहदेव राम ने हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। नाना के सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा नदी में शव को खोजने का बहुत प्रयास किया पर अब तक लाश का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपित श्याम को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी नीलू देवी से भी पूछताछ की गयी है। वहीं, पुछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि श्याम ने तीन शादियां की है। पहली शादी 1999 में की। उससे पिंटू का जन्म हुआ। 


फिर साल 2012 में पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली और उसी साल श्याम ने दूसरी शादी भा कर लिया। शादी के दो साल बाद दूसरी पत्नी घर छोड़कर चली गयी। इसके बाद 2014 में उसने नीलू से तीसरे शादी की, जिसके दो बच्चे भा हैं। जानकारी के अनुसार, श्याम दिल्ली में काम करता है और कभी-कभी घर आता है। घर पर यानि मुढ़ारी में पिंटू अपनी सौतेली मां के साथ रहता था। मां ने बेटे पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि 10 अगस्त की रात पिंटू उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। 


इस बात पर बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान श्याम ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने बड़े भाई शैलेन्द्र राम, दोस्त दीना साव व अपने एक चाचा की मदद से शव को एंबुलेंस में लादकर पटना जिला के अथमलगोला के पास गंगा नदी में फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के बाद शव को गायब करने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। श्याम और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। अभी अन्य आरोपियों कि तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही शव की भी तलाश में पुलिस लगी हुई है।