ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

Bihar Crime News: लोजपा नेता रईस खान समेत चार बदमाश अरेस्ट, STF और बिहार पुलिस का ज्वाइंट एक्शन

Bihar Crime News: सीवान के ग्यासपुर में STF और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लोजपा (रामविलास) नेता रईस खान समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एके-47 के मामले में पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Bihar Crime News

21-Sep-2025 05:07 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बड़ी खबर बिहार के सीवान से आ रही है, जहां बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रघुनाथपुर के ग्यासपुर में छापेमारी कर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता रईस खान समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एके 47 के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सारण रेंज डीआईजी निलेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सारण रेंज डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में हथियार और लगत सामान मौजूद हैं। जिसके बाद जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हथियार और अन्य सामानों की बरामदगी हुई है। छापेमारी के दौरान रेग्यूलर वेपन और एके 47 की काफी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं।


गिरफ्तार अपराधियों में रईस खान, आफताब आलम और मुन्ना मियां समेत एक अन्य अपराधी शामिल है। इस सभी के खिलाफ सीवान के थानों में मामले दर्ज हैं। डीआईजी ने बताया कि ऐसा लगता है कि सीवान में कुछ साल पहले पुलिस वाले की हत्या हुई थी। बरामद हथियार और गोलियां पुलिस की ही लगती हैं।


बता दें कि अयूब-रईस खान ने कुछ समय पहले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन किया है। रईस खान ने लोजपा के टिकट से एमएलसी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा है। 


दोनों भाइयों का सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन से पुरानी अदावत रही है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से विवाद की खबरें सामने आई थीं। कुछ साल पहले रईस खान के काफिले पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शहाबुद्दीन के शार्प शूटर आजाद अली को गिरफ्तार किया था।


आजाद अली पर आरोप था कि बिहार विधान परिषद चुनाव के दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रत्याशी रईस खान और उनके लोगों को AK47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भी नामजद किया गया था।