Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड फोरलेन का काम समाप्ति की ओर, जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से स्थानीय लोग उत्साहित Education Department : पति-पत्नी को एक साथ मिला जिला शिक्षा पदाधिकारी का नोटिस, जानिए क्या रही वजह
03-Aug-2025 09:47 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले में जमीन विवाद ने एक बार फिर खून-खराबे का रूप ले लिया। शनिवार देर रात सूईया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव में 4 कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय द्वारिका यादव की चाकू और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में धनुबसार पंचायत के पूर्व मुखिया हबीब अंसारी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक के बेटे के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह घटना अजगैबीनाथ-देवघर कांवरिया पथ के पास अबरखा गांव में रात करीब 1:30 बजे हुई है। द्वारिका यादव अपने दो बेटों के साथ सड़क किनारे सीवान धर्मशाला के पास शौचालय और स्नानागार चला रहे थे। बताया जाता है कि रात में एक बेटा शौचालय गया हुआ था, जबकि द्वारिका अपने दूसरे बेटे के साथ बात कर रहे थे। तभी हथियारों से लैस आठ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने पहले बेटे के साथ मारपीट की, फिर द्वारिका को शौचालय की बिल्डिंग के पीछे ले जाकर चाकू से कई वार किए और सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटों और आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक द्वारिका की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के बाद कांवरिया पथ पर मौजूद कांवरियों में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया, जिससे आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सूईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार और आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सड़क किनारे 4 कट्ठा जमीन को लेकर धनुबसार पंचायत के पूर्व मुखिया हबीब अंसारी और अन्य सात लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप द्वारिका की हत्या हुई है। मृतक के बेटे प्रकाश यादव के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद मृतक की पत्नी खुदिया देवी, बेटों प्रकाश, चुनचुन, उमेश, अरुण, संदीप और बेटी ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी आक्रोश है और वे इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।