तेरा दूसरा पैर तोड़ते हुए वीडियो बनाऊंगा: दिव्यांग व्यक्ति से यूट्यूबर ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO VIRAL एक विवाह ऐसा भी: 28 साल की पिंकी ने रचाई कान्हा से शादी, कृष्ण भक्ति का अद्भूत उदाहरण नशा जो ना कराये: मधुबनी में दो नशेड़ियों के बीच जमकर मारपीट, चाकू के हमले से हालत गंभीर विशाल धार्मिक केंद्र बनेगा पटना का ये इलाका: भव्य बालाजी मंदिर का निर्माण होगा, तिरूपति मंदिर ट्रस्ट को राज्य सरकार ने दी जमीन KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे पटना पुस्तक मेला: 15 करोड़ की ग्रंथ का अनावरण, 3 घंटे 24 मिनट में लेखक ने लिख डाले 408 पन्ने Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar Crime News: बिहार में पोते ने ले ली दादा की जान, खेत में काम करने के दौरान धारदार हथियार मौत के घाट उतारा दरभंगा: कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने-सामने, छात्रों ने किया विरोध
10-Aug-2025 10:07 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा पुलिस ने अश्विनी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस ने मई महीने में हुई एक हत्याकांड मामले में शामिल नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल बीते 23 मई 25 को सदर थानाध्यक्ष को कोशी कॉलोनी के बंद भवन में अश्वनी कुमार (उम्र करीब 21 वर्ष) पे० - उमेश पासवान, सा० - कोशी चौक के हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
घटनास्थल का निरीक्षण वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा किया गया।घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु F.S.L एवं डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड दर्ज किया गया।
घटना के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त शिवजी सिंह पे० - सुशील सिंह सा० - रजनी, वार्ड नं० -16 थाना - मुरलीगंज जिला - मधेपुरा वर्तमान पता - कोशी चौक, वार्ड नं० - 16 को उसके नानी घर काशनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम - भस्ती से गिरफ्तार किया गया। गठित टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधकर्मी से पुछताछ करने पर अपनी संलीप्ता स्वीकार किया एवं अपने स्वीकृती बयान में बताया कि वह मृतक के पान दुकान पर अपने अन्य दोस्तों के साथ अकसर बैठा करता था और दुकान से बकाया में समान लिया करता था।
जब मृतक द्वारा अपने बकाए राशि की मांग की गई तो दोनों में काफी विवाद हुआ था। बकाया ना चुकाने कि बात को लेकर मृतक द्वारा अपने भाईयों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर गिरफ्तार अपराधकर्मी की पिटाई की गई थी। इसी बात को गिरफ्तार अपराधकर्मी लेकर काफी आक्रोश में था एवं मृतक से बदला लेने की फिराक में था। तभी गिरफ्तार अपराधकर्मी के छोटे भाई द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त एवं महिला मित्र का एक आपत्तिजनक विडीयो मृतक के द्वारा बना लिया गया है। इन दोनों बातों को लेकर गिरफ्तार अपराधकर्मी एवं उसके सहयोगियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से यह घटना कारीत किया गया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आलोक कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष सदर थाना सुबोध कुमार, पुलिस पदाधिकारी शोएब अख्तर, विजय पासवान, खुशबू कुमारी, जिला आसूचना ईकाइ के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी एवं सशस्त्र बल, सदर थाना शामिल रहे।