ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं Delhi Metro Project 2025 : दिल्ली-NCR को मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो Phase-VA का विस्तार, 13 नए स्टेशन बनेंगे Maysa: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मायसा' की पहली झलक आई सामने, नए साल में करेगी धमाका Bihar Railway Connectivity : बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म RRB सेक्शन कंट्रोलर और ग्रुप डी भर्ती 2026: जानिए... परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की पूरी डिटेल Bihar MDM scam : बिहार में एमडीएम घोटाला, हेडमास्टरों से 1.92 करोड़ की वसूली, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप Vaibhav Suryavanshi: वैभव सुर्यवंशी के बल्ले का जलवा..., बिहार के लाल ने 'विजय हजारे ट्रॉफी' में खेली ताबड़तोड़ पारी bihar land purchase rule : बिहार में जमीन खरीद से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने जारी किया आदेश; आप भी जान लें क्या है ख़ास Bihar News: बिहार में आपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इन 5 जगहों पर बनेंगे रेल अपराध नियंत्रण केंद्र और नया थाना

दूल्हे के लिए नोटों से बनाई गई 14.50 लाख की माला, पिस्टल के बल पर अपराधियों ने लूट लिया

हरियाणा से साढ़े 14 लाख रूपये का नोटो का माला किराये पर राजस्थान में एक दूल्हे के लिए लाया गया था। दूल्हे राजा को पहनाने के बाद इसे वापस करना था। लेकिन रिटर्न करने जाने के दौरान बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया।

rajasthan news

04-Jun-2025 03:10 PM

By First Bihar

RAJASTHAN: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के लिए लाई गई 14 लाख 50 हजार रुपये की नोटो से सजी माला को बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया। घटना भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित चूहड़पुर गांव की है जहां शादी की खुशियां अचानक गम और खौफ में बदल गयी।


शादी में किराए पर लाई गई थी नोटों की माला

बता दें कि 1 जून को चूहड़पुर गांव में आमिर नाम के युवक की शादी थी। आमिर अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र का रहने वाला है, उसके एक रिश्तेदार ने हरियाणा से विशेष रूप से दूल्हे के लिए किराए पर एक नोटो  की माला मंगवाई थी। यह माला 500-500 रुपये के कुल 3000 नोटों से बनाई गई थी, जिसकी कुल कीमत करीब ₹14.50 लाख बताई जा रही है। इस माला को शाद नामक व्यक्ति ने सप्लाई किया था, जो माला की डिलीवरी के बाद उसे वापस ले जाने के लिए शादी समारोह से लौट रहा था।


वापसी के दौरान लूट की वारदात

शादी में दूल्हे को यह मामला पहनाया गया। दूल्हे राजा ने भी खुब फोटोग्राफ्स खिंचवाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। साढ़े 14 लाख का नोटो का माला पूरी शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन जब किराये पर लाये गये नोटो के माला को जब शाद वापस हरियाणा ले जाया जा रहा था तब बाइक से जाने के क्रम में एक क्रेटा कार में सवार बदमाशों ने जानबूझकर उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर शाद को धमकाया और उसके पास से ₹14.50 लाख की माला लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने शाद के साथ मारपीट भी की, जिससे शाद को सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में किसी तरह उसने पास के थाने तक पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।


पुलिस ने शुरू की जांच, डीएसपी ने दिया बयान

घटना की जानकारी मिलते ही भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की गई। डीएसपी ने बताया कि परिवादी शाद द्वारा दर्ज कराए गए बयान के आधार पर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डाटा की सहायता ली जा रही है। डीएसपी ने भरोसा जताया है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की गई नकदी बरामद करेगी।


किराए पर नकदी की माला देना बनता जा रहा चलन

इस घटना के बाद एक नई बहस भी छिड़ गई है कि शादियों में किराए पर नकदी से बनी मालाएं देने का चलन कितना सुरक्षित है। हालांकि यह एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह अत्यंत संवेदनशील भी हो गया है, खासकर जब नकदी खुले रूप में और सार्वजनिक जगहों पर ले जाई जाती है।