RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
04-Jun-2025 03:10 PM
By First Bihar
RAJASTHAN: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के लिए लाई गई 14 लाख 50 हजार रुपये की नोटो से सजी माला को बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया। घटना भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित चूहड़पुर गांव की है जहां शादी की खुशियां अचानक गम और खौफ में बदल गयी।
शादी में किराए पर लाई गई थी नोटों की माला
बता दें कि 1 जून को चूहड़पुर गांव में आमिर नाम के युवक की शादी थी। आमिर अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र का रहने वाला है, उसके एक रिश्तेदार ने हरियाणा से विशेष रूप से दूल्हे के लिए किराए पर एक नोटो की माला मंगवाई थी। यह माला 500-500 रुपये के कुल 3000 नोटों से बनाई गई थी, जिसकी कुल कीमत करीब ₹14.50 लाख बताई जा रही है। इस माला को शाद नामक व्यक्ति ने सप्लाई किया था, जो माला की डिलीवरी के बाद उसे वापस ले जाने के लिए शादी समारोह से लौट रहा था।
वापसी के दौरान लूट की वारदात
शादी में दूल्हे को यह मामला पहनाया गया। दूल्हे राजा ने भी खुब फोटोग्राफ्स खिंचवाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। साढ़े 14 लाख का नोटो का माला पूरी शादी में चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन जब किराये पर लाये गये नोटो के माला को जब शाद वापस हरियाणा ले जाया जा रहा था तब बाइक से जाने के क्रम में एक क्रेटा कार में सवार बदमाशों ने जानबूझकर उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर शाद को धमकाया और उसके पास से ₹14.50 लाख की माला लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने शाद के साथ मारपीट भी की, जिससे शाद को सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में किसी तरह उसने पास के थाने तक पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, डीएसपी ने दिया बयान
घटना की जानकारी मिलते ही भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की गई। डीएसपी ने बताया कि परिवादी शाद द्वारा दर्ज कराए गए बयान के आधार पर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डाटा की सहायता ली जा रही है। डीएसपी ने भरोसा जताया है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की गई नकदी बरामद करेगी।
किराए पर नकदी की माला देना बनता जा रहा चलन
इस घटना के बाद एक नई बहस भी छिड़ गई है कि शादियों में किराए पर नकदी से बनी मालाएं देने का चलन कितना सुरक्षित है। हालांकि यह एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह अत्यंत संवेदनशील भी हो गया है, खासकर जब नकदी खुले रूप में और सार्वजनिक जगहों पर ले जाई जाती है।