Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
10-Feb-2025 12:26 AM
By First Bihar
SSC: कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 10, 11, 12 और 13 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड क्रमश: 6, 7, 8 और 9 फरवरी 2025 को जारी किए गए। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां और एडमिट कार्ड का शेड्यूल
SSC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड निम्न तिथियों पर उपलब्ध होंगे:
17 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी होगा।
18 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 14 फरवरी को जारी होगा।
19 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 15 फरवरी को जारी होगा।
20 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 16 फरवरी को जारी होगा।
21 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 17 फरवरी को जारी होगा।
25 फरवरी की परीक्षा: एडमिट कार्ड 21 फरवरी को जारी होगा।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर परीक्षा की सटीक तिथि, समय और केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
इस वर्ष की SSC GD कांस्टेबल परीक्षा को उम्मीदवारों की क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर समझ के लिए 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इनमें शामिल हैं:
हिंदी
अंग्रेजी
असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
पदों का विवरण और चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 39,481 रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों में शामिल हैं:
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में कांस्टेबल
असम राइफल्स में राइफलमैन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही
पात्रता मानदंड:
इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
मेडिकल टेस्ट
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
होमपेज पर "SSC GD कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो वे SSC हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों को शुभकामनाएं! परीक्षा की तैयारी करते समय SSC द्वारा जारी पाठ्यक्रम और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्ययन जरूर करें।