ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

14 February Valentine Day: पहली नजर में ही इस IPS अधिकारी को दिल दे बैठी थीं बिहार की लेडी सिंघम, ट्रैनिंग के दौरान हुई थीं आंखें चार

14 February Valentine Day Special

14-Feb-2025 12:27 PM

By FIRST BIHAR

14 February Valentine Day: देश और दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्यार के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे के दिन सच्चे प्यार की कुछ कहानियां हैं जिसे जानने के लिए हर कोई उत्सुक होता है। ऐसी ही एक प्यार की कहानी है बिहार की लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा और आईपीए अवधेश दीक्षित की।


दरअसल, बिहार की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा और आईपीएस ऑफिसर अवधेश दीक्षित की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों को पहली नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों अधिकारियों की पहली मुलाकात ट्रैनिंग के दौरान 2019 में मसूरी स्थित आईपीएस ट्रेनिंग कैंप में हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को देखा और आंखे चार हो गईं। अवधेश दीक्षित ने गुलाब का फूल देकर प्रपोज किया और काम्या मिश्रा ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया।


आईपीएस अधिकारी अवधेश दीक्षित बताते हैं कि साल 2019 में मसूरी एकेडमी में पहली बार उनकी मुलाकात काम्या मिश्रा से हुई थी। हम दोनों एक दूसरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे लेकिन पहली नजर में ही प्यार हो गया। आईपीएस की ट्रैनिंग के दौरान हमलोग मध्य प्रदेश के रतलाम गए थे, वहां एक प्रोजेक्ट पर काम करना था। उन्होंने बताया कि काम में कोई दिक्कत होती थी तो काम्या मिश्रा उनकी मदद कर देती थीं। काम के दौरान नजदीकियां बढ़ने लगीं।


उन्होंने बताया कि दोनों को एक ही तरह की चीजें पसंद थी। खाने से लेकर लाइफ स्टाइल तक एक था, तभी मन में ख्याल आया कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। रतलाम ट्रैनिंग कैंप में ही घुटनों पर बैठकर गुलाब का फूल दिया और काम्या मिश्रा को प्रपोज कर दिया, जिसका काम्या ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया और तुरंत हां कह दिया।


आईपीएस अवधेश दीक्षित ने बताया कि दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को एक-दूसरे के बारे में बताया और शादी की ईच्छा जताई, जिसके बाद परिवार के लोग भी राजी हो गए और साल 2020 में ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया। कोरोना के कारण कोर्ट मैरिज करनी पड़ी थी। इसके बाद राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी। 


बता दें कि आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं। पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिली था लेकिन साल 2021 में उन्होंने बिहार कैडर में अपना तबादला करवा लिया था। साल 2024 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। वहीं उनके पति आईपीएस अवधेश दीक्षित बिहार कैडर के अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग बेगूसराय में एएसपी के तौर पर हुई थी लेकिन अभी वह गोपालगंज के एसपी है।