Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
17-Jun-2025 07:40 PM
By First Bihar
PATNA: भष्ट्राचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। निगरानी ने दो धनकुबेर अंचलाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की। पटना, वैशाली, आरा और बेगूसराय में छापेमारी की गयी। हाजीपुर सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और अंजय कुमार राय के ठिकानों की तलाशी ली गयी।
हाजीपुर सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी (सीओ) कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने पटना और आरा स्थित आवास में छापेमारी की। इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गयी। निगरानी थाना कांड संख्या-039/2025,दिनांक 13.06.2025 को दर्ज किया गया था। प्राथमिकी अभियुक्त कृष्ण कुमार सिंह, तत्का० अंचल अधिकारी, हाजीपुर सदर, सम्प्रति सेवा निवृत, सा०- सकड्डी, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर वर्तमान में फ्लैट नं0-302, नमिता इन्कलेव अपार्टमेंट, बैंक कॉलोनी, रूपसपुर, पटना के विरूद्ध लगभग 66,15,569/- (छियासठ लाख पन्द्रह हजार पाँच सौ उनहत्तर) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के तलाशी दल द्वारा आज दिनांक 17.06.2025 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कृष्ण कुमार सिंह के पटना स्थित आवास/ आरा स्थित आवास की तलाशी की जा रही है।
प्रत्यानुपातिक धनार्जन से संबंधित एक अन्य मामले में निगरानी थाना काण्ड सं0-040/2025, दिनांक 13.06.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त अंजय कुमार राय, तत्कालीन अंचलाधिकारी, हाजीपुर सदर, वैशाली सम्प्रति सेवा-निवृत के विरूद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन के संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इनके पटना स्थित दो ठिकानों / बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी की कार्रवाई की।
निगरानी थाना काण्ड सं0-040/2025, दिनांक 13.06.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त अंजय कुमार राय, तत्कालीन अंचलाधिकारी, हाजीपुर सदर, वैशाली सम्प्रति सेवा निवृत, पे०- स्व० रामबाबू राय, स्थायी पता सा०- समसीपुर दियारा, बछवाड़ा, जिला- बेगूसराय के विरूद्ध लगभग 46,43,279/- (छियालीस लाख तेतालीस हजार दो सौ उनासी) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
अनुसंधान के क्रम में माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के तलाशी दल द्वारा आज दिनांक 17.06.2025 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अंजय कुमार राय के पटना स्थित दो ठिकानों/ बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी की जा रही है। तलाशी के क्रम में अभियुक्त अंजय कुमार राय के पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत हॉस्पिटों इंडिया बम्भोर पैलेस, फ्लैट नं0-202 से लगभग 13,00,000/-(तरह लाख) रूपये के आभूषण बरामद किया गया है। दोनों सीओ के ठिकाने पर निगरानी की छापेमारी जारी है।