ब्रेकिंग न्यूज़

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ में दरार से मची खलबली, ₹3831 करोड़ के पुल का 2 दिन पहले CM ने किया था उद्घाटन Bihar Crime News: जालंधर में बिहार की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने शहर के बीचों-बीच दिया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: दुकानदार का सिर काट ले गए बेखौफ अपराधी, तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस BIHAR POLICE NEWS : क्या सुरक्षित हैं आप ? पटना में नहीं थम रहा झपटमारों का आतंक, DSP के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश; उठने लगे यह सवाल Stone Pelting: हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस समेत कई युवक घायल Bihar weather: बिहार के इन चार जिलों में अगले 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट, अभी से 11 बजे के बीच भारी वज्रपात-वर्षा की संभावना BIHAR TEACHER NEGLIGENCE : यह कैसी शिक्षा ? क्लास टाइम में मैडम ने बच्चों से अपनी स्कूटी धुलाई, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ Lifestyle: सिगरेट छोड़ने के बाद भी लग रही है तलब? इन आसान उपायों से पाएं इससे निजात Bihar DElEd Exam 2025 : D.El.Ed एग्जाम के लिए इस डेट तक भरें फॉर्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल Bihar Land News : बिहार में जमीन बेचनेवालों के लिए आ गया सख्त नियम, ग्राहक भी जान लें यह नियम; अब हर हाल में करना होगा यह काम

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टी में घर जाना है तो टिकट का टेंशन छोड़ दीजिए, रेलवे चलाने जा रही 22 समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

Summer Special Trains

12-Apr-2025 06:03 PM

Summer Special Trains: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों को अपने शहर से दूर जाकर या अपने घर वापस आना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कुछ वीकली स्पेशल ट्रेनों के फेरों (trips) को भी बढ़ाया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) विनीत अभिषेक ने समर ट्रेनों की विस्तृत जानकारी साझा की।


ट्रेन संख्या 09063/09064: वापी - दानापुर - वलसाड साप्ताहिक स्पेशल (22 फेरे)

09063 वापी–दानापुर स्पेशल:

यह ट्रेन हर शनिवार को वापी से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 8:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

 संचालन अवधि: 19 अप्रैल से 28 जून 2025


09064 दानापुर–वलसाड स्पेशल:

यह ट्रेन हर सोमवार को दानापुर से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

संचालन अवधि: 21 अप्रैल से 30 जून 2025


प्रमुख ठहराव स्टेशन (दोनों दिशाओं में):

वलसाड (केवल 09063 के लिए), नवसारी, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा के स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे। यह ट्रेन अधिकतम आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।


बुकिंग की जानकारी:

बुकिंग शुरू: 13 अप्रैल, 2025

माध्यम: सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध

समय, ठहराव और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए:

www.enquiry.indianrail.gov.in

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी और ठहरावों की पुष्टि ज़रूर कर लें।

यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (अगर लागू हों) और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।


गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पश्चिम रेलवे की यह पहल न केवल भीड़ को नियंत्रित करेगी, बल्कि विभिन्न राज्यों के बीच संपर्क को भी बेहतर बनाएगी। यदि आप भी इन मार्गों पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय पर बुकिंग कर सुनिश्चित करें अपनी यात्रा को सुगम और आरामदायक। ये स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलेंगी, जिसमें कन्फर्म सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी।