ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Metro : पटना मेट्रो पीएमसीएच स्टेशन तक दूसरी टनल का निर्माण पूरा, भूमिगत कॉरिडोर को मिलेगी गति Patna Station Road : पटना स्टेशन रोड पर अब नहीं नजर आएंगे फुटपाथी दुकान और ठेलें, दुकानदारों को इस जगह किया गया शिफ्ट Fake RAW officer : फर्जी रॉ अधिकारी ने महिला जज समेत चार महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय

बिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा RJD में शामिल, विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, तेजस्वी बोले..कुशवाहा समाज चला एक कदम, तो मैं चलूंगा चार

बिहार की पूर्व मंत्री और जेडीयू-एलजेपी-बीजेपी में रह चुकीं नेता रेणु कुशवाहा ने आरजेडी का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुशवाहा समाज के साथ मिलकर नया बिहार बनाएंगे।

BIHAR

25-Jun-2025 06:18 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार की पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने आज बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल की  मौजूदगी में रेणु कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पहले ही कह चुके हैं कि अगर कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी 4 कदम चलने का काम करेगा। लोकसभा में सबसे ज्यादा कुशवाहा को टिकट देने का काम इंडिया गठबंधन ने किया था। हम कुशवाहा समाज को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। 


बता दें कि रेणु कुशवाहा नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वह जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी में भी रह चुकी हैं,अब आरजेडी में शामिल हो गयी हैं। तेजस्वी यादव और मंगली लाल मंडल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता हासिल करायी। रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने से एनडीए को बड़ा झटका लगा है। 


बता दें कि रेणु कुशवाहा 3 बार विधायक,एक बार सांसद और दो बार बिहार की मंत्री रह चुकी हैं। वो कुशवाहा समाज की बड़ी नेता मानी जाती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट पर रेणु कुशवाहा एलजेपी के टिकट की बड़ी दावेदार थी लेकिन उनकी जगह चिराग पासवान ने वह टिकट राजेश वर्मा को दे दिया। जिसके बाद से ही रेणु कुशवाहा एनडीए से नाराज चल रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रेणु कुशवाहा ने आरजेडी का दामन थाम लिया। अब इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि रेणु कुशवाहा आरजेडी की टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। 


रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कुशवाहा समाज के साथ हैं। हम तो पहले ही यह बात कहते आ रहे हैं कि अगर कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी 4 कदम चलने का काम करेगा। लोकसभा में सबसे ज्यादा कुशवाहा को टिकट देने का काम इंडिया गठबंधन ने दिया था। आगे भी हम कुशवाहा समाज के साथ रहेंगे। आने वाले दिनों में कई लोग आरजेडी को ज्वाइन करने वाले हैं। रेणु कुशवाहा लोगों के बीच जमीनी स्तर पर काम करने वाली नेता हैं। 


तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार को सामंतवाद से मुक्त करना है। हमलोग काम करने वाले लोग है। इसलिए सब लोग को एकजुट होने की जरूरत है। सब लोग जुड़कर रहे कि कभी कोई गरीबों का अपमानित नहीं कर सके। बिहार में बिना घूस दिये सरकारी कार्यालय में कोई काम नहीं होता है। यह बात हर कोई जानता है। 


तेजस्वी यादव ने मंच से यह भी कहा कि हम लोगों ने 17 महीनें की सरकार में आरक्षण की सीमा बढ़ाई और बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाई। जब हमने 65% आरक्षण किया तो भाजपा के लोगों ने आरक्षण को रोकने के लिए कोर् चले गये। इस मामले को लेकर आज भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। हमारे चचा नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं। बिहार उनसे संभल नहीं रहा है। 


बिहार में अपराधी तांडव मचा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। बिहार में दिनदहाड़े हत्या हो रही है..दुष्कर्म हो रहा है, गोलियां चल रही हैं, चोरी और डकैती हो रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। बिना घूस लिये सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं हो रहा है। नीतीश राज में घूसखोरी एक परंपरा बन चुकी है। जिससे हर कोई परेशान है। तेजस्वी ने कहा कि हम सब मिलकर एक नया बिहार बनाएंगे जहां बेरोजगारी,महंगाई, गरीबी और भ्रष्टाचार ना हो।