अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
25-Jun-2025 06:18 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार की पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने आज बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल की मौजूदगी में रेणु कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पहले ही कह चुके हैं कि अगर कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी 4 कदम चलने का काम करेगा। लोकसभा में सबसे ज्यादा कुशवाहा को टिकट देने का काम इंडिया गठबंधन ने किया था। हम कुशवाहा समाज को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं।
बता दें कि रेणु कुशवाहा नीतीश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वह जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी में भी रह चुकी हैं,अब आरजेडी में शामिल हो गयी हैं। तेजस्वी यादव और मंगली लाल मंडल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता हासिल करायी। रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने से एनडीए को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि रेणु कुशवाहा 3 बार विधायक,एक बार सांसद और दो बार बिहार की मंत्री रह चुकी हैं। वो कुशवाहा समाज की बड़ी नेता मानी जाती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट पर रेणु कुशवाहा एलजेपी के टिकट की बड़ी दावेदार थी लेकिन उनकी जगह चिराग पासवान ने वह टिकट राजेश वर्मा को दे दिया। जिसके बाद से ही रेणु कुशवाहा एनडीए से नाराज चल रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रेणु कुशवाहा ने आरजेडी का दामन थाम लिया। अब इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि रेणु कुशवाहा आरजेडी की टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
रेणु कुशवाहा के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कुशवाहा समाज के साथ हैं। हम तो पहले ही यह बात कहते आ रहे हैं कि अगर कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी 4 कदम चलने का काम करेगा। लोकसभा में सबसे ज्यादा कुशवाहा को टिकट देने का काम इंडिया गठबंधन ने दिया था। आगे भी हम कुशवाहा समाज के साथ रहेंगे। आने वाले दिनों में कई लोग आरजेडी को ज्वाइन करने वाले हैं। रेणु कुशवाहा लोगों के बीच जमीनी स्तर पर काम करने वाली नेता हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार को सामंतवाद से मुक्त करना है। हमलोग काम करने वाले लोग है। इसलिए सब लोग को एकजुट होने की जरूरत है। सब लोग जुड़कर रहे कि कभी कोई गरीबों का अपमानित नहीं कर सके। बिहार में बिना घूस दिये सरकारी कार्यालय में कोई काम नहीं होता है। यह बात हर कोई जानता है।
तेजस्वी यादव ने मंच से यह भी कहा कि हम लोगों ने 17 महीनें की सरकार में आरक्षण की सीमा बढ़ाई और बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाई। जब हमने 65% आरक्षण किया तो भाजपा के लोगों ने आरक्षण को रोकने के लिए कोर् चले गये। इस मामले को लेकर आज भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। हमारे चचा नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं। बिहार उनसे संभल नहीं रहा है।
बिहार में अपराधी तांडव मचा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। बिहार में दिनदहाड़े हत्या हो रही है..दुष्कर्म हो रहा है, गोलियां चल रही हैं, चोरी और डकैती हो रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। बिना घूस लिये सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं हो रहा है। नीतीश राज में घूसखोरी एक परंपरा बन चुकी है। जिससे हर कोई परेशान है। तेजस्वी ने कहा कि हम सब मिलकर एक नया बिहार बनाएंगे जहां बेरोजगारी,महंगाई, गरीबी और भ्रष्टाचार ना हो।
बिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा पति संग RJD में हुईं शामिल, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता,तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं रेणु#RJDJoinings #TejashwiYadav #BiharPolitics #PoliticalSwitch #पूर्व_मंत्री_RJD_में #BiharNews #RJDUpdates #TejashwiWithRenu #BJPtoRJD… pic.twitter.com/G5JDTN2VKh
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 25, 2025