Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन
17-Feb-2025 07:52 PM
By FIRST BIHAR
Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
1. गाड़ी सं. 03505/03506 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03562 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल- गाड़ी सं. 03105 सियालदह-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को सियालदह से 08.10 बजे खुलकर 12.37 बजे धनबाद, 13.07 बजे नेसुब गोमो, 13.27 बजे पारसनाथ, 13.50 बजे हजारीबाग रोड, 14.30 बजे कोडरमा, 15.45 बजे गया, 16.45 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.07 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.25 बजे सासाराम, 18.08 बजे भभुआ रोड, 18.28 बजे चंदौली मझवार, 19.45 बजे डीडीयू एवं 23.10 बजे प्रयागराज जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03106 टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.33 बजे चंदौली मझवार, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम, 02.00 डेहरी ऑन सोल, 20.20 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 03.20 बजे गया, 04.20 बजे कोडरमा, 05.00 बजे हजारीबाग रोड, 05.25 बजे पारसनाथ, 05.48 बजे नेसुब गोमो, 06.30 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।