Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट
17-Feb-2025 07:52 PM
By FIRST BIHAR
Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
1. गाड़ी सं. 03505/03506 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03562 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल- गाड़ी सं. 03105 सियालदह-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को सियालदह से 08.10 बजे खुलकर 12.37 बजे धनबाद, 13.07 बजे नेसुब गोमो, 13.27 बजे पारसनाथ, 13.50 बजे हजारीबाग रोड, 14.30 बजे कोडरमा, 15.45 बजे गया, 16.45 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.07 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.25 बजे सासाराम, 18.08 बजे भभुआ रोड, 18.28 बजे चंदौली मझवार, 19.45 बजे डीडीयू एवं 23.10 बजे प्रयागराज जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 03106 टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.33 बजे चंदौली मझवार, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम, 02.00 डेहरी ऑन सोल, 20.20 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 03.20 बजे गया, 04.20 बजे कोडरमा, 05.00 बजे हजारीबाग रोड, 05.25 बजे पारसनाथ, 05.48 बजे नेसुब गोमो, 06.30 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।