ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : शराब तस्करी मे अब घोड़े भी शामिल, बिहार पुलिस के उड़े होश No Smoking Day: महिलाओं की सेहत से खिलवाड़ है स्मोकिंग, सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी भाई साहब ये कैसी शराबबंदी? पुलिस और शराब माफिया की गठजोड़ के खुलासे के बाद थानेदार सस्पेंड Lifestyle : रात में भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना Water Crisis: क्या बिहार के लोग जल के लिए तरसेंगे? 2050 में पानी की हो जाएगी किल्लत! Murder Or Suicide ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 3 महीने पहले एक बच्चे के बाप ने छुपाकर की थी दूसरी शादी Bihar News: लखीसराय के में दो बहनों की डूबने से मौत ,परिवार में मचा कोहरा Bihar Transport: परिवहन विभाग पर बड़ा सवाल...फाइल डंप कर आरोपी एमवीआई को बचाने की है चाल ? एक आरोपी को बचाने को 'करप्शन' केस का दूसरा आरोपी मैदान में..सदन में भी उठेगा मामला World Cup 2027 : रोहित शर्मा के 2027 विश्वकप खेलने पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, फैंस बोले “गंभीर ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं देगा” Bihar Vidhanparishad: विधान परिषद में नीतीश-राबड़ी में भिड़ंत, अचानक क्या हो गया जो CM खड़े होकर बोलने लगे ....

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ जाना है तो टेंशन छोड़ दीजिए, रेलवे ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा।

Maha Kumbh 2025

17-Feb-2025 07:52 PM

By FIRST BIHAR

Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ करीब-करीब सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।


हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। रेलवे ने तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 


1. गाड़ी सं. 03505/03506 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी। 


वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।


2. गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी। 


वापसी में गाड़ी सं. 03562 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए    09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।


3. गाड़ी सं. 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल- गाड़ी सं. 03105 सियालदह-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को सियालदह से 08.10 बजे खुलकर 12.37 बजे धनबाद, 13.07 बजे नेसुब गोमो, 13.27 बजे पारसनाथ, 13.50 बजे हजारीबाग रोड, 14.30 बजे कोडरमा, 15.45 बजे गया, 16.45 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.07 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.25 बजे सासाराम, 18.08 बजे भभुआ रोड, 18.28 बजे चंदौली मझवार, 19.45 बजे डीडीयू एवं 23.10 बजे प्रयागराज जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी।


वापसी में गाड़ी सं. 03106 टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.33 बजे चंदौली मझवार, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम, 02.00 डेहरी ऑन सोल, 20.20 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 03.20 बजे गया, 04.20 बजे कोडरमा, 05.00 बजे हजारीबाग रोड, 05.25 बजे पारसनाथ, 05.48 बजे नेसुब गोमो, 06.30 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।