मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR
29-Jan-2026 08:42 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के जेपी गंगा सेतु पर सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी सवार युवक और युवती के पास से बरामद सूटकेस से 12 लाख एक हजार रुपये कैश बरामद हुआ। दोनों को थाने पर लाया गया है। इसकी सूचना इनकम टैक्स के अधिकारियों को दी गयी है।
पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए कई इलाकों में सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना एसएसपी के निर्देश पर दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी सेतु पर भी सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। वाहन जांच में जुटे पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार युवक और युवती को रोका। पुलिस के रोकते ही दोनों घबरा गये। तभी पुलिस को शक होने लगा कि दाल में जरूर काला है। पुलिस ने उनके पास से बरामद सुटकेस को खोला तो उसमें से 12 लाख एक हजार रुपये बरामद हुआ।
जब दोनों से पैसे के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने पर युवक युवती को लाया गया और पूछताछ की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को तत्काल इस बात की सूचना दी गई है, ताकि नकद राशि के स्रोत की जांच की जा सके।
पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। बरामद नकदी के स्रोत, उद्देश्य एवं अन्य पहलुओं की जांच जारी है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिव्याजलि जायसवाल ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। आयकर विभाग के सहयोग से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पटना पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।