ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला

Patna News: पटना की मशहूर मिठाई दुकान की बिल्डिंग में दरार से हड़कंप, राहत और बचाव कार्य जारी

Patna News: : बिहार की राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बोरिंग रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शहर की सबसे बड़ी और मशहूर मिठाई दुकान की बहुमंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं.

Patna News

22-Jun-2025 08:03 AM

By First Bihar

Patna News: बिहार की राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बोरिंग रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शहर की सबसे बड़ी और मशहूर मिठाई दुकान की बहुमंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब स्थानीय लोगों ने देखा कि मिठाई दुकान की बिल्डिंग अचानक एक ओर झुकने लगी है और उसकी दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग बोरिंग रोड पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत अगल-बगल की दुकानों और रिहायशी भवनों को खाली कराना शुरू किया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें बुला ली गईं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर जुट गई हैं और पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगी हैं।


प्रशासन के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मिठाई दुकान के ठीक बगल में एक खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि वहां पर गहरी खुदाई की गई थी, जिससे आसपास की जमीन की मजबूती कमजोर हो गई। इसी वजह से आसपास की कई इमारतों में दरारें आ गईं और मिठाई दुकान की बिल्डिंग भी प्रभावित हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह जैसे ही लोगों ने बिल्डिंग को झुकी हुई हालत में देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर एसडीओ, अंचल अधिकारी और नगर निगम की टीमें पहुंच गईं। बिल्डिंग के आसपास पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है ताकि आम लोगों को कोई खतरा न हो।


फिलहाल मिठाई दुकान और उससे सटी अन्य दुकानों को खाली करा दिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि बिल्डिंग को सुरक्षित किया जा सकता है या उसे गिराना पड़ेगा।


इस घटना ने एक बार फिर शहर में हो रहे अनियंत्रित और बिना मानकों के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की है।


इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बिल्डिंग की हालत को देखते हुए खतरा अभी भी बरकरार है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।