ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज Bihar News: बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल हुआ लॉन्च, स्टार्टअप क्रांति को मिली नई उड़ान Bihar News: बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल हुआ लॉन्च, स्टार्टअप क्रांति को मिली नई उड़ान Sen Rachel: मॉडल और मिस पुडुचेरी सैन रेचल ने किया सुसाइड, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर Sen Rachel: मॉडल और मिस पुडुचेरी सैन रेचल ने किया सुसाइड, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: सरकारी बसों के परिचालन में खूब तोड़े जा रहे नियम, अधिकारी एक दूसरे पर इल्जाम लगाने में व्यस्त Bihar News: भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बिहार के यह सीनियर पुलिस अधिकारी, कांधे पर कांवड़ रखा और पैदल ही निगल पड़े शिव के धाम Bihar News: भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बिहार के यह सीनियर पुलिस अधिकारी, कांधे पर कांवड़ रखा और पैदल ही निगल पड़े शिव के धाम Rafale Fighter Jet: जिस राफेल ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, उसी की तारीफ करने लगी उनकी सेना; सदमें में आसिम मुनीर Bihar Crime News: बिहार में बात-बात पर गोली मार रहे बदमाश, साइड नहीं देने पर अपराधियों ने की फायरिंग; दो लोग घायल

Patna News: पटना की मशहूर मिठाई दुकान की बिल्डिंग में दरार से हड़कंप, राहत और बचाव कार्य जारी

Patna News: : बिहार की राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बोरिंग रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शहर की सबसे बड़ी और मशहूर मिठाई दुकान की बहुमंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं.

Patna News

22-Jun-2025 08:03 AM

By First Bihar

Patna News: बिहार की राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक बोरिंग रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शहर की सबसे बड़ी और मशहूर मिठाई दुकान की बहुमंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है जब स्थानीय लोगों ने देखा कि मिठाई दुकान की बिल्डिंग अचानक एक ओर झुकने लगी है और उसकी दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग बोरिंग रोड पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत अगल-बगल की दुकानों और रिहायशी भवनों को खाली कराना शुरू किया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें बुला ली गईं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर जुट गई हैं और पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगी हैं।


प्रशासन के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मिठाई दुकान के ठीक बगल में एक खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि वहां पर गहरी खुदाई की गई थी, जिससे आसपास की जमीन की मजबूती कमजोर हो गई। इसी वजह से आसपास की कई इमारतों में दरारें आ गईं और मिठाई दुकान की बिल्डिंग भी प्रभावित हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह जैसे ही लोगों ने बिल्डिंग को झुकी हुई हालत में देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर एसडीओ, अंचल अधिकारी और नगर निगम की टीमें पहुंच गईं। बिल्डिंग के आसपास पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है ताकि आम लोगों को कोई खतरा न हो।


फिलहाल मिठाई दुकान और उससे सटी अन्य दुकानों को खाली करा दिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि बिल्डिंग को सुरक्षित किया जा सकता है या उसे गिराना पड़ेगा।


इस घटना ने एक बार फिर शहर में हो रहे अनियंत्रित और बिना मानकों के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की है।


इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बिल्डिंग की हालत को देखते हुए खतरा अभी भी बरकरार है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।