ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

महाकुंभ जाने की ये कैसी जिद! ट्रेन में चढ़ने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी, कोई खिड़की से घुसा...तो कोई पटरी पर उतरा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर आए दिन लोग मारामारी कर रहे हैं। महाकुंभ जाने की लोगों में ऐसी जिद है कि बस कैसे भी करके लोग ट्रेन में चढ़ना चाहते हैं।

Mahakumbh 2025

14-Feb-2025 09:40 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर रोज आ रहे हैं। बिहार से भी हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जाकर पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ प्रयागराज के रूट की सभी ट्रेनें भरी हैं। ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। 


महाकुंभ जाने की लोगों में ऐसी जिद है कि वो बस किसी भी तरह मारामारी करके ट्रेन में चढ़ना चाहते हैं। आए दिन पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने वालो लोगों की भयंकर भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में सीट पाने के लिए यात्री धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग ट्रेन के दरवाजों और बोगियों के बीच खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।


पटना जंक्शन सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने के लिए अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची। खासतौर पर पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग ट्रेन के दरवाजों और यहां तक कि दो बोगियों के बीच खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस जैसी यूपी जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी। पटना से दिल्ली और यूपी जाने वाली ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिल रहे हैं। वेटिंग लिस्ट भी पूरी तरह फुल हो चुकी है, जिससे लोग मजबूरन जनरल कोच में सफर कर रहे हैं।