Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक
17-Feb-2025 10:35 AM
BIHAR NEWS : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब का सेवन करना गैरकानूनी माना गया है। इसके बाद भी इस कानून की हकीकत क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकलकर सामने आया है। जहां एक बर्थडे पार्टी में न सिर्फ शराब बल्कि शबाब का भी लुप्त लिया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद में शहर के अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बुलाई गई दो नर्तकियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। शनिवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे उस हूंडई कार को भी जब्त कर लिया गया है जिस पर नर्तकियों को जबरन बिठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। कार से बीयर और अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस शराब-शबाब के कॉकटेल को खंगाल रही है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव के निवासी शुभम कुमार जो वर्तमान में शहर के राजा बाजार में किराए के मकान में रहते हैं के अलावा सुपी गांव के हीं रितिक रंजन और गौरव कुमार शामिल हैं। इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार की शाम तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी।
वहीं, नर्तकियों में उड़ीसा के हचेनडीह पुरी की मूल निवासी प्रियंका प्रियदर्शनी और उड़ीसा के ही खोरदा- न्यायपल्ली की रहनेवाली वलेस्डिगल शामिल हैं। इन दोनों डांसरों को महिला पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। वर्तमान में ये दोनों नर्तकियां अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं। इस संबंध में नगर थाने में पीएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया गया है रात करीब दो बजे अस्पताल मोड़ के समीप एक कार में कुछ युवक और युवतियों के द्वारा हल्ला किए जाने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी वहां गए। पुलिस को देखकर कार पर सवार युवक तेजी से गाड़ी को भागने लगे जिसे पुलिसकर्मियों ने थाने के समीप पकड़ा। उसपर उक्त तीनों युवक और दोनों डांसर थीं। कार पर शराब की एक खाली सीसी और एक बोतल बियर रखी हुई थी जिसे गाड़ी समेत जब्त किया गया।
इधर, दोनों डांसरों ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए उन लोगों को अरवल से लाया गया था और एक डॉक्टर के क्लीनिक में उन लोगों ने डांस की थी। रात करीब दो बजे कार पर बिठाकर तीनों युवक दूसरे जगह पर डांस करने के लिए ले जाना चाह रहे थे। इस दौरान हल्ला सुनकर पुलिस वहां पहुंची और भागने के दौरान पकड़े गए। महिला पुलिस के संरक्षण में उक्त दोनों नर्तकियों को रखा गया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।