मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
17-Feb-2025 10:35 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब का सेवन करना गैरकानूनी माना गया है। इसके बाद भी इस कानून की हकीकत क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकलकर सामने आया है। जहां एक बर्थडे पार्टी में न सिर्फ शराब बल्कि शबाब का भी लुप्त लिया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद में शहर के अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बुलाई गई दो नर्तकियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। शनिवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे उस हूंडई कार को भी जब्त कर लिया गया है जिस पर नर्तकियों को जबरन बिठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। कार से बीयर और अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस शराब-शबाब के कॉकटेल को खंगाल रही है।
वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव के निवासी शुभम कुमार जो वर्तमान में शहर के राजा बाजार में किराए के मकान में रहते हैं के अलावा सुपी गांव के हीं रितिक रंजन और गौरव कुमार शामिल हैं। इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार की शाम तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी।
वहीं, नर्तकियों में उड़ीसा के हचेनडीह पुरी की मूल निवासी प्रियंका प्रियदर्शनी और उड़ीसा के ही खोरदा- न्यायपल्ली की रहनेवाली वलेस्डिगल शामिल हैं। इन दोनों डांसरों को महिला पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। वर्तमान में ये दोनों नर्तकियां अरवल के एक थिएटर में काम करती हैं। इस संबंध में नगर थाने में पीएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया गया है रात करीब दो बजे अस्पताल मोड़ के समीप एक कार में कुछ युवक और युवतियों के द्वारा हल्ला किए जाने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी वहां गए। पुलिस को देखकर कार पर सवार युवक तेजी से गाड़ी को भागने लगे जिसे पुलिसकर्मियों ने थाने के समीप पकड़ा। उसपर उक्त तीनों युवक और दोनों डांसर थीं। कार पर शराब की एक खाली सीसी और एक बोतल बियर रखी हुई थी जिसे गाड़ी समेत जब्त किया गया।
इधर, दोनों डांसरों ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल मोड़ के समीप बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए उन लोगों को अरवल से लाया गया था और एक डॉक्टर के क्लीनिक में उन लोगों ने डांस की थी। रात करीब दो बजे कार पर बिठाकर तीनों युवक दूसरे जगह पर डांस करने के लिए ले जाना चाह रहे थे। इस दौरान हल्ला सुनकर पुलिस वहां पहुंची और भागने के दौरान पकड़े गए। महिला पुलिस के संरक्षण में उक्त दोनों नर्तकियों को रखा गया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।