Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
16-Apr-2025 03:41 PM
By First Bihar
PATNA: शिवदीप लांडे के बाद राजनीति में एक और आईपीएस की एंट्री हो गयी है। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल हो गये हैं। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. जिसके बाद मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी के प्रति लोगों का बढ़ा आकर्षण, सभी जाति और वर्गों का पार्टी में सम्मान है। हमें अपनी पार्टी की नहीं, बिहार के भविष्य की चिंता है। मेरी प्राथमिकता सभी समाज के लोगों के साथ जुड़कर अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की समस्या का हल निकालना है। वही वीआईपी की सदस्यता हासिल करने के बाद आईपीएस मो. नुरुल होदा ने कहा कि अब हम लोग मिलकर बिहार को सुंदर करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज बड़ी संख्या में युवाओं ने वीआईपी का दामन थाम लिया। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक मो. नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद ने भी आज इस मिलन समारोह में अपने समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की और नई पारी की शुरुआत की। इन सभी युवाओं ने वीआईपी की नीतियों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, बी के सिंह, सुनील निषाद, अर्जुन सहनी, सुमन सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीआईपी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मो. नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद सहित सैकड़ों युवाओं के पार्टी में आने से पार्टी मजबूत हुई है और देश भर में एक संदेश भी गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वीआईपी के प्रति आज सभी लोगों का आकर्षण बढ़ा है, सभी जाति और वर्गों का पार्टी में सम्मान है।
उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि निषाद समाज के लोग वीआईपी को अपनी पार्टी मानते हैं और उसके समर्थन में खड़े होते हैं। लेकिन इस पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोग हैं। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि हमें अपनी पार्टी की नहीं बल्कि बिहार के भविष्य और यहां के युवाओं की चिंता है। उन्होंने दोहराया कि बिहार में महागठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है। इस गठबंधन में सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। सभी पार्टियां अपनी मांग रखी हैं और टेबल में बैठकर सब कुछ तय हो जाएगा।
इधर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले मो. नुरुल होदा ने कहा कि मैं अधिकारी था लेकिन अपने राज्य के लोगों के लिए कुछ करना की सोच हमें उद्वेलित करती थी। इसके बाद राजनीति में जाने का फैसला किया। अब पार्टी का चुनाव करने की बात आई तो वीआईपी में जाने का निर्णय लिया। मेरे विचार से किसी बड़े नेता में तीन गुण होना चाहिए: सरल, सुलभ और उपलब्ध। यह तीनों गुण मुकेश सहनी में दिखे, इस कारण इनसे जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि हम लोग सभी मिलकर बिहार को सुंदर करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान एक है लेकिन इसे भी बांटने की कोशिश की जा रही है।