अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
17-Feb-2025 10:04 AM
By First Bihar
PATNA : प्रयागराज महाकुंभ जाने को शनिवार की रात नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे ने स्टेशनों पर नयी व्यवस्था लागू कर दी है. रेलवे बोर्ड की ओर से हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन को सख्त निर्देश जारी किया गया है. रेलवे बोर्ड ने रविवार को सभी जोन के जीएम समेत दूसरे आलाधिकारियों से सभी स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर की गयी व्यवस्था की जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश दिये. ऐसे में पटना समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ यात्रियों की ट्रेन से सफर के लिए व्यवस्था बदल गयी है.
सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने सभी स्टेशनों पर नई व्यवस्था लागू कर दिया है. बोर्ड के निर्देशों के बाद दानापुर, सोनपुर समेत सभी रेल मंडलों में वाररूम बनाकर उसे सक्रिय कर दिया गया है. रविवार को ही पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक के बाद पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन समेत दूसरे सभी प्रमुख स्टेशन पर पर शिफ्ट वार अफसरों की तैनाती की गई है, जो 24 घंटे निगरानी करेंगे.
स्टेशन से बाहर रोके जायेंगे यात्री
पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया, समेत दूसरे स्टेशनों के बाहरी हिस्से में होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए गए हैं. यानि कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा हुई तो उन्हें प्लेटफार्म तक पहुंचने से रोका जायेगा. उन्हें स्टेशन के बाहर की रोक दिया जायेगा. यह व्यवस्था भीड़ रहने तक बनी रहेगी. यात्रियों को भीड़ की स्थिति के अनुसार स्टेशन परिसर के अंदर जाने की इजाजत दी जायेगी.
स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की बढ़ाई गई तैनाती
रेलवे बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक स्टेशन परिसर में ज्यादा भीड़ जमा नहीं होने देना है. रेल परिसरों में आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर काम करने और भीड़ नहीं जमा होने देने का निर्देश दिया गया है. अचानक से ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदलने की सख्त मनाही की गई है. रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा माइक से हर जगह उद्घोषणा के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस व्यवस्था को पटना जंक्शन पर लागू कर दिया गया है. आज सुबह से प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक काफी संख्या में आरपीएफ की तैनाती देखी गयी.
बेटिकट यात्री होशियार
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती का निर्देश दिया है. टिकट लेकर ही यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच पायेंगे. बेटिकट यात्रियों के कारण रिजर्वेशन करा कर सफर करने वालों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सारे सुपरवाइजरों को टिकट चेंकिंग करने वालों की टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर तैनात रहने का आदेश जारी किय़ा गय़ा है.
उपद्रवियों पर सीसीटीवी से निगरानी
उधर, बिहार पुलिस ने भी सभी जीआरपी थानों को निर्देश जारी किया है. डीजीपी विनय कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. एडीजी (रेलवे) को खास तौर पर सभी प्रमुख या अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बिहार के रेल एडीजी ने सभी जीआरपी थानों को हमेशा चौकस रहने को कहा है. ट्रेनों के आने और जाने के दौरान विशेष रूप से चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है. सीसीटीवी के जरिए उपद्रव करने वालों पर भी नजर रखनी है. ट्रेनों का शीशा तोड़ने और हंगामा करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने को कहा गया है. सभी स्टेशनों पर लगातार एनाउंसमेंट कर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है.